ऑटो की चपेट में आने से मोटरसाइकिल भांजे की हुई मौत मामा गंभीर रूप से घायल

DNB Bharat

बेगूसराय जिला के नगर थानाक्षेत्र मोहम्मदपुर की घटना, मृतक की पहचान तेघड़ा निवासी के रूप में हुई।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में एक दर्दनाक सड़क हादसे में ऑटो की चपेट में आने से जहां बाइक सवार भांजे की मौत हो गई वहीं मामा गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना नगर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर की है। मृतक की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र के हसनपुर निवासी धीरज कुमार के रूप में की गई है।

- Sponsored Ads-

वहीं घायल मामा की पहचान समस्तीपुर जिले के रहने वाले भोला कुमार के रूप में की गई है। पीड़ित भोला कुमार ने बताया कि आज रात वह अपने भांजे धीरज कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर अपने एक मित्र से मिलने बेगूसराय आया था और वापस लौट रहा था उसी क्रम में तेज रफ़्तार ऑटो ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

आनन फानन में स्थानीय लोगों ने दोनों को एक निजी नर्सिंग होम में पहुंचाया जहां पर भांजे धीरज कुमार को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। भोला कुमार ने बताया कि घटना के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है। वहीं मृतक के घर घटना की सूचना पर कोहराम मच गया है।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

TAGGED:
Share This Article