डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय के भगवानपुर थाना क्षेत्र के चंदौर गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक फूस एवं एस्बेस्टस के घर में आग लगा दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में चंदौर निवासी दिनेश सहनी ने बताया कि मेरा पड़ोसी सागर सहनी के साथ जमीनी विवाद चल रहा है। इसी को लेकर मेरे उसने मेरे घर में आग लगा दिया जिससे मेरे घर में रखे चौकी, सिलाई मशीन, सहित अन्य समान जल कर राख हो गया।

इसकी सूचना पाकर भगवानपुर थाने से दमकर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इधर स्थानीय सरपंच खुर्शीद आलम ने बताया कि हमारे यहां दिनेश सहनी और सागर सहनी का विवाद ग्राम कहचरी में चल रहा था दिनेश सहनी ने जमीन का कागज प्रस्तुत किया पर सागर सहनी ने नही किया हमने कहा अब हम से नही होगा आगे जाइए। अब दोनो पक्षों के विवाद में सच्चाई किया है यह तो जॉच का विषय है।
भगवानपुर, बेगूसराय से गणेश प्रसाद