डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र के मुरादपुर स्थित बलान नदी घाट पर रविवार शाम को स्नान करने के दौरान डूबने से एक 8 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।मृतक किशोर की पहचान जगदर पंचायत के मुरादपुर वार्ड 9 निवासी विपिन कुमार महतो का 8 वर्षीय पुत्र कार्तिक कुमार के रूप में की गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वह किशोर स्नान करने के दौरान पैर फिसल जाने से वह गहरे पानी में चल गया। जिससे उसकी मौत डूबने से हो गई। स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद उसके शव को नदी से बाहर निकाला और इसकी सूचना वीरपुर थाने की पुलिस को दी। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और कागजी प्रक्रिया कर शव को पोस्टमार्टम कराने बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया।
इधर घटना की जानकारी पाकर पूर्व जिला पार्षद विपिन पासवान,मुखिया प्रतिनिधि अशोक यादव व अन्य जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार के घर जाकर सांत्वना देते हुए इस दुख की घड़ी में धैर्य से काम लेने और हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया है।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट