अग्निपीड़ित परिवार के पुनर्वास की उचित व्यवस्था तथा हर परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए-मुकेश सहनी

DNB Bharat Desk

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के द्वारा शुक्रवार को बरौनी प्रखंड के मल्हीपुर दक्षिण के सिमरिया घाट बिंदटोली में राहत सामग्री का वितरण किया गया।

डीएनबी भारत डेस्क

वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी द्वारा शुक्रवार को बरौनी प्रखंड के मल्हीपुर दक्षिण के सिमरिया घाट बिंदटोली में राहत सामग्री का वितरण किया गया।

अग्निपीड़ित परिवार के पुनर्वास की उचित व्यवस्था तथा हर परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए-मुकेश सहनी 2इस बीच पूर्व मंत्री द्वारा सभी अग्निपीड़ित परिवारों से जाकर मुलाकात भी की गई। अग्नि पीड़ितों को आर्थिक सहायता हेतु अनाज, साड़ी वितरण करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि वीआईपी पार्टी की ओर से सभी पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री का वितरण किया गया है। यह अग्निकांड अत्यंत दुखदायी है। दुख के इस घड़ी में हम पीड़ित परिजनों के साथ मजबूती से खड़े हैं।

- Sponsored Ads-

अग्निपीड़ित परिवार के पुनर्वास की उचित व्यवस्था तथा हर परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए-मुकेश सहनी 3साथ ही उन्होंने राज्य सरकार से मांग कि सभी पीड़ित परिवार के पुनर्वास की उचित व्यवस्था तथा हर परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए। इस अवसर पर वीआईपी जिला पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद सहनी, जिला अध्यक्ष जय-जय राम सहनी, निषाद विकास संघ जिला अध्यक्ष रंजीत निषाद, युवा जिला अध्यक्ष प्रदीप सहनी, महिला जिला अध्यक्ष सुनीता सहनी, युवा जिला उपाध्यक्ष विकास सैनी, बरौनी प्रखंड अध्यक्ष पुलिंद्र निषाद, प्रखंड अध्यक्ष निषाद विकास संघ नरेश सैनी सहित अन्य उपस्थित थे।

बेगूसराय बीहट संवादाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

Share This Article