डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के एनटीपीसी बरौनी द्वारा मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा 3.0 के अंतर्गत उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सिमरिया -2 एवं उच्चतर माध्यमिक +2 विद्यालय जगतपुरा में स्वच्छता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। सिमरिया विद्यालय में चित्रकला और कोलाज मेकिंग व जगतपुरा विद्यालय में सफाई का अभियान चलाया गया।
- Sponsored Ads-

उक्त कार्यक्रमों में बच्चों ने बढ़ – चढ़कर भाग लिया। इस मुहिम द्वारा बच्चों को न सिर्फ स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया गया, बल्कि साफ- सफाई के लाभों से भी अवगत कराया गया।
सभी लोगों ने इस अवसर पर सफाई रखने की शपथ ली। इस अवसर पर एनटीपीसी के अधिकारी , प्रधानाध्यापक, अध्यापक एवं विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों और स्कूली बच्चों की उपस्थिति रहे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट