सीएचसी बछवाड़ा में आशा कार्यकर्ताओ की बैठक, परिवार नियोजन अपनाने में सहयोग करने का दिया गया निर्देश

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा में सोमवार को राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर मिशन विकाश परिवार अभियान के तहत आशा कर्मी की बैठक आयोजित की गयी। बैठक का नेतृत्व समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्वास्थ्य प्रबंधक मो इमरान व बीसीएम शारदा कुमारी ने किया।सीएचसी बछवाड़ा में आशा कार्यकर्ताओ की बैठक, परिवार नियोजन अपनाने में सहयोग करने का दिया गया निर्देश 2

बैठक के दौरान स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि बैठक के दौरान सभी आशाकर्मी को निर्देश दिया गया कि अपने अपने पोषक क्षेत्र में जाकर धात्री महिलाओं का सर्वे करते हुए स्थायी व अस्थायी परिवार नियोजन के बारे में घर-घर जाकर जानकारी दे। साथ ही वैसे धात्री महिला को चिन्हित करें जो स्थायी या अस्थाई रुप से परिवार नियोजन अपनाना चाहती हैं।

- Sponsored Ads-

सीएचसी बछवाड़ा में आशा कार्यकर्ताओ की बैठक, परिवार नियोजन अपनाने में सहयोग करने का दिया गया निर्देश 3वैसे महिलाओं को चिन्हित कर उन्हें समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा से परिवार नियोजन अपनाने में सहयोग करने का निर्देश दिया गया। बैठक के उपरांत आशाकर्मी व आशा फैसिलेटर ने समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा परिसर से हाथों में बैनर लेकर छोटा परिवार सुखी परिवार व परिवार नियोजन पर नारा लगाते हुए प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगाते हुए पुन: समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर समाप्त किया। मौके पर आशा फैसिलेटर नवीना कुमारी,मीरा कुमारी,रूब्बी कुमारी आशा कर्मी प्रीति कुमारी, हेमा कुमारी, रूब्बी कुमारी, पुनम कुमारी, बैजंति कुमारी, रेखा कुमारी, दीपमाला कुमारी, प्रियंका कुमारी, वंदना कुमारी समेत अन्य आशा कर्मी मौजूद थे।

बेगूसराय बछवाड़ा से सुजीत कुमार की रिपोर्ट  

Share This Article