जीरोमाइल ओपी क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 सड़क पर हर्ल कालोनी के मुख्य द्वार के पास की घटना
डीएनबी भारत डेस्क
जीरोमाइल ओपी क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 सड़क पर हर्ल कालोनी के मुख्य द्वार के पास बीती देर शाम ट्रक की चपेट में बाइक सवार के आ जाने से बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक को ट्रक दो किलोमीटर दूर तक अपने साथ घसीटता ले गया।

बीहट चांदनी चौक के पास बाइक का सड़क से घर्षण से चिंगारी निकलता देख स्थानीय लोग और एफसीआई थाना पुलिस ने ट्रक को रोका और बाइक को बाहर निकाला। पुलिस ने ट्रक खलासी को कब्जे में ले लिया। मृतक बाइक सवार की पहचान नप बीहट वार्ड संख्या 29 निवासी स्व गंगाधर पाठक का 54 वर्षीय पुत्र अनिल पाठक के रूप में किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम बाद परिजनों को सौंप दिया है।
वही पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया। घटना के बाद मृतक का पुत्र विकास कुमार ने बताया कि मेरे पिता अनिल पाठक हर दिन की भांति लाखो स्थित राज श्री ट्रांसपोर्ट में मुंशी का काम करके ग्लैमर गाड़ी संख्या बीआर 09ए – 5812 से घर आ रहें थे तभी हर्ल कालोनी गेट के पास एन एच 31 सड़क पर ट्रक संख्या बीआर 53जी – 7380 के चालक द्वारा ठोकर मारकर दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। जीरोमाइल ओपी अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने मामला दर्ज कर अग्रेतर कारवाई हेतु यातायात थाना बेगूसराय भेज दिया है।इधर परिजन का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
घटना की सूचना पाते ही तेघड़ा के पूर्व विधायक रामरतन सिंह, एटक महासचिव प्रहलाद सिंह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रंजीत सिंह, गोपाल सिंह, मुकेश कुमार सिंह, रामकृष्ण , राकेश कुमार, सहित अन्य ने पुष्प अर्पित किया। मृतक अनिल कुमार पाठक अपने पीछे विधवा पत्नी अनुराधा देवी, पुत्र सुमन कुमार, विकास कुमार सहित अपने स्वजनों को अनाथ बनाकर चला गया।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट
