कार्यक्रम में एनटीपीसी बरौनी के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी ने अस्पताल परिसर का साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।
डीएनबी भारत डेस्क
स्वच्छता अभियान के तहत एनटीपीसी बरौनी द्वारा संचालित कार्यक्रम के दौरान मंगलवार को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौनी अस्पताल परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान का नेतृत्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बरौनी डॉ संतोष कुमार झा ने किया।
एनटीपीसी बरौनी द्वारा संचालित कार्यक्रम में एनटीपीसी बरौनी के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी ने अस्पताल परिसर का साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बरौनी डॉ संतोष कुमार झा ने स्वच्छता के कई लाभों को गिनाए।
वहीं इस अवसर पर एनटीपीसी बरौनी के अधिकारी के एन मिश्रा,स्वास्थ्य प्रबंधक संजय कुमार, बीसीएम रानी कुमारी, बीएएम लालमोहन, जीएनएम अमिषा कुमारी, एएनएम संगीता कुमारी, आरती कुमारी, मो अमीन, सोनू कुमार, स्वास्थ्यकर्मी , एम्बुलेंस कर्मी, साफ-सफाई कर्मी, दाय- ममता कार्यकर्ता सहित अन्य उपस्थित थे।
बेगूसराय,बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट