घर में बंद कर मारपीट व बिजली करेंट लगाने को लेकर चार नामजद समेत पंन्द्रह लोगों के खिलाफ केस दर्ज

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र के पानापुर निवासी बान्टी देवी ने वीरपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराते हुये गांव के ही तशलीम मियां समेत चार लोगों समेत 10से15 अज्ञात लोगों पर उसके व उसके पुत्र को घर में बंद कर मार पीट करने के अलावे बिधुत प्रवाहित तार से करेंट लगा लगा कर मारने व घटना कि सुचना पर घटना स्थल पर जाते हीं मेरे साथ भी मारपीट करने का आरोप लगाया है।

- Sponsored Ads-

घर में बंद कर मारपीट व बिजली करेंट लगाने को लेकर चार नामजद समेत पंन्द्रह लोगों के खिलाफ केस दर्ज 2पीड़िता के अनुसार, उसका बेटा रोहित कुमार 25 जुलाई को मुजफरा बाजार सब्जी लाने गया था। लौटने के क्रम में उसे आरोपियों ने पकड़ कर एक घर में बंद कर दिया व बुरी तरह से मारपीट करते हुए बिधुत प्रवाहित करेंट लगाने से संबंधित आरोपों को लगाते हुए मामला दर्ज कराई है । जब पीड़िता वहां पहुंची तो उसके साथ भी मारपीट की गई। पुलिस एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

Share This Article