स्नान के दौरान दो सगे भाई की बूढ़ी गंडक में डूबने से मौत,24 घंटे के बाद मिला शव

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में स्नान करने के दौरान दो सगे भाई की बूढ़ी गंडक में डूबने से मौत होने के बाद 24 घंटे के बाद काफी खोजबीन के बाद सबको पुलिस ने बरामद किया है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

स्नान के दौरान दो सगे भाई की बूढ़ी गंडक में डूबने से मौत,24 घंटे के बाद मिला शव 2घटना शनीवार के दिन के मझौल ओपी क्षेत्र अंतर्गत पवड़ा गांव स्थित बूढ़ी गंडक नदी के बौधि घाट की है। मृतक की पहचान मझौल ओपी क्षेत्र अंतर्गत मंझौल पंचायत एक अंतर्गत वार्ड संख्या 12 के रहने वाले मिथिलेश कुमार साह के लगभग 15 वर्षीय पुत्र छात्र भोला कुमार जबकि छोटे पुत्र लगभग 13 वर्षीय छात्र राजीव कुमार के रूप में बताए जा रहे हैं।

- Sponsored Ads-

स्नान के दौरान दो सगे भाई की बूढ़ी गंडक में डूबने से मौत,24 घंटे के बाद मिला शव 3इस घटना में मृतक के छोटे भाई पीयूष कुमार की जान बच गई हैं। बताया जाता है कि मृतक तीन भाई सहित एक चचेरे भाई मिलकर एक साथ खुशी खुशी बूढ़ी गंडक में स्नान करने गया था तभी नहाने के दौरान मृत राजीव कुमार गंडक नदी के गहरे पानी में डूबने लगे जिसे बचाने के लिए तीनों भाई छलांग लगाकर पानी की ओर बढ़ गए और बड़ी मुश्किल से मृतक के छोटे भाई एवं सच्चे दे भाई की जान बच गई यह की सगे दो भाइयों में बड़े और मंझले भाई की जान चली गई।

स्नान के दौरान दो सगे भाई की बूढ़ी गंडक में डूबने से मौत,24 घंटे के बाद मिला शव 4घरवालों ने बताया कि घटना शनिवार की है जबकि लगभग 24 घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम की मदद से दोनों शव को अगले दिन रविवार को नदी से ढूंढकर बाहर निकाला गया।वहीं मंझौल थाने की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया जबकि एक साथ दो भाइयों की मौत से घर में परिजनों की दहाड़ से निकल रहे चित्कार को सुनकर पूरा गांव गमगीन हो गया है।

बेगूसराय से सुमित कुमार बबलु की रिपोर्ट

Share This Article