बेगूसराय जिला के तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत तेघड़ा बाजार की घटना।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिला के तेघड़ा प्रखण्ड क्षेत्र तेघड़ा बाजार में संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटका एक युवक का शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के तेघड़ा बाजार की है। हालांकि उक्त मामले में जहां कुछ लोग युवक के द्वारा आत्महत्या करने की बात कर रहे हैं तो वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।
मृतक की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र के तेघड़ा बाजार निवासी मो मुन्ना के पुत्र मो मजहर उर्फ बबलू के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि मो बबलू तेघड़ा बाजार के ही एक टेंट पंडाल निर्माता के यहां पिछले 3 वर्षों से मजदूरी का काम करता था और सोमवार की शाम पंडाल गोदाम में ही उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
हालांकि परिजनों का सीधा सीधा आरोप है कि रूपया लेनदेन के मामले में पंडाल संचालक के द्वारा मो बबलू की हत्या कर दी गई है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे छानबीन में जुट गई है।
बेगूसराय तेघड़ा संवाददाता शशिभूषण भारद्वाज