बेगूसराय में सनसनीखेज वारदात: मटिहानी में युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या, सरसों के खेत में मिला शव

DNB Bharat Desk

बेगूसराय से इस वक्त की बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी और शव को सरसों के खेत में फेंक दिया। इस जघन्य वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के रचियाही गांव की बताई जा रही है।

- Sponsored Ads-

फिलहाल मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने पहले युवक का अपहरण किया और फिर उसे मौत के घाट उतार दिया।देर शाम जब ग्रामीण शौच के लिए सरसों के खेत की ओर गए, तो वहां एक युवक का शव पड़ा देख इलाके में हड़कंप मच गया। शव के पास से एक धारदार चाकू भी बरामद किया गया है।घटना की सूचना मिलते ही मटिहानी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। वहीं सदर डीएसपी आनंद कुमार पांडे भी घटनास्थल पर पहुंचे।

बेगूसराय में सनसनीखेज वारदात: मटिहानी में युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या, सरसों के खेत में मिला शव 2उन्होंने बताया कि सरसों के खेत से एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है, जिसकी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है। घटनास्थल से चाकू भी बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस युवक की पहचान कराने के साथ-साथ हत्या के कारणों और अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है। इलाके में भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौजूद है और मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

Share This Article