डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय से इस वक्त की बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी और शव को सरसों के खेत में फेंक दिया। इस जघन्य वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के रचियाही गांव की बताई जा रही है।

फिलहाल मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने पहले युवक का अपहरण किया और फिर उसे मौत के घाट उतार दिया।देर शाम जब ग्रामीण शौच के लिए सरसों के खेत की ओर गए, तो वहां एक युवक का शव पड़ा देख इलाके में हड़कंप मच गया। शव के पास से एक धारदार चाकू भी बरामद किया गया है।घटना की सूचना मिलते ही मटिहानी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। वहीं सदर डीएसपी आनंद कुमार पांडे भी घटनास्थल पर पहुंचे।
उन्होंने बताया कि सरसों के खेत से एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है, जिसकी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है। घटनास्थल से चाकू भी बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस युवक की पहचान कराने के साथ-साथ हत्या के कारणों और अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है। इलाके में भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौजूद है और मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
डीएनबी भारत डेस्क