Header ads

नालंदा: दबंगो ने चोरी का आरोप लगाकर मंदिर में प्रवेश करने पर महादलित परिवार की लगाई रोक

DNB BHARAT DESK

 

मंदिर में प्रवेश करने पर किया मारपीट, भय से पूरा परिवार घर छोड़ा,पीड़ित के पुत्र को किया गायब,नालंदा थाना क्षेत्र के बेगमपुर की घटना

डीएनबी भारत डेस्क

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा जिले में आज भी छुआछूत जैसी कुरूती जिंदा है। जिसकी बानिगी नालंदा थाना क्षेत्र के बेगमपुर गांव में देखने को मिला। दरअसल बेगमपुर गांव स्थित काली मंदिर में पिछले दिनों मुकुट की चोरी हुई थी।

नालंदा: दबंगो ने चोरी का आरोप लगाकर मंदिर में प्रवेश करने पर महादलित परिवार की लगाई रोक 2इसी चोरी का आरोप लगाकर महादलित के साथ मारपीट करते हुए उसके पंद्रह वर्षीय पुत्र गौरव मांझी को गायब कर दिया है। आलम यह है की दबंगो के भय से आज पूरा परिवार बेगमपुर गांव छोड़कर भाग चुके है। पीड़ित कुसुम देवी बताया कि गांव के ही कुछ दबंग के द्वारा उनके पुत्र गौरव मांझी को घर से बुलाकर अपने साथ ले गए और सुनसान इलाका में जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट किया।

- Advertisement -
Header ads

नालंदा: दबंगो ने चोरी का आरोप लगाकर मंदिर में प्रवेश करने पर महादलित परिवार की लगाई रोक 3पीड़ित कुसुम देवी ने बताया कि दबंगों ने इन महादलित परिवार को मंदिर में जाने से भी रोक लगा दिया है। जूता और अच्छे कपड़े पहनने पर दबंगो के द्वारा रोक लगाई गई है।

नालंदा: दबंगो ने चोरी का आरोप लगाकर मंदिर में प्रवेश करने पर महादलित परिवार की लगाई रोक 4महादलित परिवार के लोगो को अपने ही समाज में रहने की धमकी दी जा रही है। फिलहाल आठ दिनों से अपने गायब पुत्र की खोजबीन के लिए दलित परिवार एससी एसटी थाने में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article