बेगूसराय में अचानक चलती बाइक में लगी आग,युवक ने पत्नी समेत बच्ची की बचाई जान

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय के सड़कों पर उस वक्त  अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया जब अचानक एक मोटरसाइकिल में आग लग गयी। आग लगते ही मोटरसाइकिल चला रहे युवक अपनी जान बचाकर नीचे उतरा और सबसे बड़ी बात है। उसे मोटरसाइकिल पर एक महिला और बच्ची भी बैठी हुई थी। किसी तरह मोटरसाइकिल सवार युवक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए अपना और बच्ची समेत अपनी पत्नी की जान बचा पाया।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में अचानक चलती बाइक में लगी आग,युवक ने पत्नी समेत बच्ची की बचाई जान 2उक्त युवक अपने परिवार समेत मोटरसाइकिल से हटते ही मोटरसाइकिल धूधू कर जलने लगा। घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र के लोहिया नगर ओवर ब्रिज की है। बताया जा रहा है कि वीरपुर के रहने वाले धीरज कुमार अपने बच्ची को डॉक्टर के यहां से दिखाकर मोटरसाइकिल पर बच्ची और पत्नी के साथ वीरपुर अपने घर जा रहा था। तभी अचानक चलते ही मोटरसाइकिल में पीछे से आग लग गया। जब तक कुछ समझ पाता तब तक में आग पूरी तरह से मोटरसाइकिल मे लग गया।

बेगूसराय में अचानक चलती बाइक में लगी आग,युवक ने पत्नी समेत बच्ची की बचाई जान 3आग लगते ही मोटरसाइकिल चला रहे हैं युवक किसी तरह अपना मोटरसाइकिल रोका और बच्ची और बीवी को उतार कर जान बचाई। तब तक में धू धू कर मोटरसाइकिल पल्सर गाड़ी जलकर राख हो गया। इस तरह अपनी सुझबुझ से युवक ने अपनी तथा अपनी पत्नी समेत बच्ची की जान बचाई।वही इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने दमकल कर्मी को टीम को दी। मौके पर दमकल की टीम पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया। फिलहाल इस घटना के बाद उस जगह काफी देर तक  अफरा तफरी का माहौल बना रहा।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलु की रिपोर्ट

Share This Article