लोकसभा चुनाव को लेकर वीरपुर सीओ ने चलाया वाहन जांच अभियान

 

डीएनबी भारत डेस्क

लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं के द्वारा अवैध समानों को इधर से उधर और भोट समेत भोट करवाने वाले दवंग लोगों को खरीद फरोख्त करने के लिए समय से पूर्व सुरक्षित ठिकानों पर रुपयों को ठिकाने लगाने से संबंधित कारोबारीयों को रोकने के उद्देश्य से चुनाव आयोग के द्वारा आचार संहिता लागू होते ही करे निर्देश दिए जाते रहे हैं।

Midlle News Content

इसी करी में शनिवार को वीरपुर सीओ भाई विरेंद्र के नेताओं ने थाना चौक के पास वाहन जांच अभियान चलाया गया। जिससे बाइक सवारों में हरकंम्प मचा रहा। इस दौरान सीओ भाई विरेंद्र के आदेशानुसार पुलिस के द्वारा बाइक सवारों के डार, डिक्की, हेलमेट, झोला,बैग आदि जांच किए जा रहे थे।

मौके पर मौजूद सीओ भाई विरेंद्र ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार प्रति बंधित समानों की ढुलाई समेत चुनाव से संबंधित अन्य गतिविधियों पर नजर रखने के उद्देश्यों से वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -