बीएलबीसी की बैठक में योजनाओं की दी गयी की जानकारी

DNB BHARAT DESK

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 18 से 50 वर्ष के खाताधारकों के लिये मात्र 436 रुपए वार्षिक प्रीमियम में 2 लाख रुपए का जीवन बीमा दिया जाता है।

डीएनबी भारत डेस्क

प्रखंड कार्यालय वीरपुर में मंगलवार को बीएलबीसी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न बैंकों से जुड़े समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में एलडीएम मोती कुमार द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुये उसका लाभ आमजन को दिलवाने की अपील उपस्थित सदस्यों से की गई।

बीएलबीसी की बैठक में योजनाओं की दी गयी की जानकारी 2उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 18 से 70 वर्ष के सभी बचत बैंक खाताधारकों के लिये मात्र 20 रुपये वार्षिक प्रीमियम में 2 लाख रुपए का वार्षिक दुर्घटना बीमा प्रदान किया जाता है। वहीं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 18 से 50 वर्ष के खाताधारकों के लिये मात्र 436 रुपए वार्षिक प्रीमियम में 2 लाख रुपए का जीवन बीमा दिया जाता है।

- Sponsored Ads-

कोई भी व्यक्ति केवल एक बचत खाता द्वारा ही इस योजना का लाभ ले सकता है। इसके अलावे उन्होंने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना तथा प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी।

मौके पर बीडीओ अरुण कुमार निराला, प्रमुख मीना देवी, मैनेजर मनीष कुमार, बाल्मीकि कुमार आदि मौजूद थे।

बेगूसराय वीरपुर संवादाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

 

Share This Article