डीएनबी भारत डेस्क
बाबा वीरभद्र महादेव स्थान मंझौल के प्रांगण में 9 दिवसीय नवाह के आयोजन को लेकर एक बैठक बुलाया गया। जिसमें आयोजन को लेकर 15 सदस्य कमेटी बनाया गया। कमेटी में संयोजक मनोज उर्फ मोहन सिंह, अध्यक्ष विजयशंकर सिंह, उपाध्यक्ष रामाधार सिंह एवं प्रो संजय सिंह, सचिव कन्हैया कुमार (अभाविप), कोषाध्यक्ष सोनेलाल सिंह, कमेटी के सम्मानित सदस्य खरगनारायण सिंह उर्फ डब्ल्यू, बल्लभ बादशाह उर्फ जुगनू, अमित कुमार सिंह गप्पू, मुकुंद, पूर्व सरपंच अनिल सिंह, वीरभद्र, सदानंद गिरी, दीपक गिरी हैं।
![](https://dnbbharat.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250201-WA0179.jpg)
कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर सामूहिक रूप से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। इसी अवसर पर अध्यक्ष विजयशंकर सिंह एवं सचिव कन्हैया कुमार ने कहा कि बाबा वीरभद्र महादेव स्थान में नवाह के माध्यम से क्षेत्र के विकास एवं सुख-शांति के लिए 10 दिनों तक कार्यक्रम 17 फरवरी से लेकर 26 फरवरी महाशिवरात्रि के दिन तक होगा।
जिसमें कमेटी के सभी सम्मानित सदस्य विधिव्यवस्था को लेकर आज से कार्यक्रम के सफलता के लिए व्यवस्थित रूप से एकजुट होकर लगेंगे। मौके पर अरुण सिंह, नमूना झा, अमित कुमार सिंह गप्पू, रामसागर सिंह, बिट्टू, नूनू सिंह, कुकड़ू, ललन सिंह, कृष्णमोहन, अशोक झा, रूपेश सिंह आदि दर्जनों सदस्य उपस्थित हुए।
डीएनबी भारत डेस्क