भगवानपुर प्रखंड में जिला प्रशासन के द्वारा जन संवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन

DNB Bharat Desk

 

जनसंवाद कार्यक्रम में डीडीसी सोमेश कुमार माथुर, तेघरा एसडीओ राकेश कुमार,डीसीएलआर चन्दन कुमार,सहित जिला एवं प्रखंड स्तर के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने  अपने अपने विभागों की जानकारी उपस्थित लोगों को दी साथ ही लोगों की समस्या पर सुनवाई किया

डीएनबी भारत डेस्क

प्रखंड क्षेत्र के मोख्तियारपुर एवं संजात पंचायत में बुधवार को जिला प्रशासन द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस जनसंवाद कार्यक्रम में डीडीसी सोमेश कुमार माथुर, तेघरा एसडीओ राकेश कुमार,डीसीएलआर चन्दन कुमार,सहित जिला एवं प्रखंड स्तर के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने  अपने अपने विभागों की जानकारी उपस्थित लोगों को दी साथ ही लोगों की समस्या पर सुनवाई किया गया ।

- Sponsored Ads-

इस संबंध में डीडीसी सोमेश कुमार माथुर ने कहा कि इस जनसंवाद कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों एवं आम लोगों से समस्या और सुझाव से अवगत होते हैं और विभिन्न विभागों के समन्वय से समस्या को दूर करने की दिशा में करवाई करते हैं। इस जन संवाद कार्यक्रम के दौरान लोगों ने अपनी समस्या और सुझाव को रखा । संजात पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ने संजात में डिग्री कॉलेज की स्थापना करने,और इस गांव के कुछ असमाजिक युवाओं पर प्रशासनिक करवाई करने,विद्यालय में शिक्षक की कमी वही बूढ़ी गंडक के ककरही घाट से मटकोरवा तक जर्जर बांध की मरम्मत कराने की मांग रखी साथ ही खेल के लिए स्टेडियम की व्यवस्था कराने की मांग की ।

भगवानपुर प्रखंड में जिला प्रशासन के द्वारा जन संवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन 2वही श्री चरण शर्मा ने कहा कि शौचालय निर्माण के लिए राशि निकासी में प्रखंड स्वच्छता कोडिनेटर द्वारा दो दो हजार रुपया लेने की शिकायत डीडीसी से की । डीडीसी (सोमेश कुमार माथुर) ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला स्वच्छता कोडिनेटर को निर्देश दिया की इस पर करवाई करें।वही मोख्यतियारपुर में पूर्व मुखिया अखिलेश्वर प्रसाद सिंह ने डिग्री कॉलेज की स्थापना करवाने, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोख्तियारपुर के जमीन को कुछ लोगों द्वारा आतिक्रमित कर लिए जाने कि शिकायत की ।

भगवानपुर प्रखंड में जिला प्रशासन के द्वारा जन संवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन 3उन्होंने नीलगाय से फसल की क्षति, पंचायत भवन पर कर्मियो को बैठने की बात को सुनिश्चित करने की बात रखी और उन्होंने कहा की प्लस टू विद्यालय में कुछ असमाजिक लोगों द्वारा गांजा की पियकरी की जाती है इस पर रोक लगाया जाय। डीडीसी ने सभी समस्या  को बारी बारी से दूर करने की बात कही।

मौके पर बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर,सीओ वीणा भारती,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राहुल कुमार,प्रखंड मनरेगा प्रोग्राम पदाधिकारी राम अकबाल पंडित,पंचायती राज पदाधिकारी नीतीश कुमार,संजात मुखिया पूनम देवी,मुखिया प्रतिनिधि कुंदन कुमार,मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष अनिल सिंह,मुखिया सुनील कुमार,रजनीश कुमार,प्रखंड जीविका पदाधिकारी रवि कुमार,सभी राजस्व कर्मचारी,सहित सभी विभाग के कर्मी उपस्थित थे।

बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट

Share This Article