बछवाड़ा बीआरसी कार्यालय परिसर में शिक्षको ने मुख्यमंत्री व उपमुख्य मंत्री का किया पुतला दहन

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर शनिवार को प्रखंड संसाधन केंद्र बछवाड़ा में करीब एक दर्जन शिक्षकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार तथा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का पुतला दहन किया। पुतला दहन के दौरान शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।

- Sponsored Ads-

बछवाड़ा बीआरसी कार्यालय परिसर में शिक्षको ने मुख्यमंत्री व उपमुख्य मंत्री का किया पुतला दहन 2शिक्षकों ने कहा जब तक हमारी मांग पूरी नहीं की जाती है शिक्षको के द्वारा चरण चरणबद्ध आन्दोलन चलता रहेगा। विभिन्न मांगों में राज्य कर्मी का दर्जा तथा निलंबन आदेश वापस लेने आदि मांग कर रहे थे।

मौके पर डीपीएसएस बछवाड़ा के प्रखंड संयोजक संजीव कुमार सिंह,अध्यक्ष प्रदीप कुमार ,राजेश कुमार,विपिन कुमार,प्रियदर्शी,मो जियाउद्दीन,गुलाम मुस्तफा,भारत भूषण,मुकेश कुमार,राजीव कुमार मोनी कुमारी,श्वेता कुमारी,शाहिस्त्रा बेगम आदि शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थे।

बेगूसराय बछवाड़ा संवादाता सुजीत कुमार की रिपोर्ट

Share This Article