दो कमरों में रखें सारी संपत्ति को जलाकर राख कर दिया और देखते ही देखते टाइल्स दरक गए। धधकती आग को देख मोहल्ले वासियों में हड़कंप मच गया।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में एक बार फिर आग का विकराल रूप सामने आया है। जहां एक घर में भीषण आग लगी और आग ने ऐसी तबाही मचाई की देखते ही देखते घर के दो कमरों में रखें सारी संपत्ति को जलाकर राख कर दिया और देखते ही देखते टाइल्स दरक गए। धधकती आग को देख मोहल्ले वासियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मोहल्ले वासियों ने मशक्कत वालों आग पर काबू पाया और जब तक लोग आग बुझाने में कामयाब हुए तब तक घर में रखें सभी सामग्रियां जलकर राख हो चुकी थी।
घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 28 लोहिया नगर स्थित दक्षिण मोहल्ले निवासी आर एन पासवान के पुत्र अनिल कुमार के घर की है। पीड़ित ने बताया कि वह प्रमंडलीय लेखा पदाधिकारी के पद पर खगड़िया बाढ़ नियंत्रण कर्यालय में पदास्थापित हैं जबकि पत्नि आरती देवी बाल कल्याण विभाग के आंगनवाड़ी में तेघड़ा अनुमंडल में सुपरवाइजर पद पर पदस्थापित हैं और घटना के दौरान दोनों पति-पत्नी अपने-अपने ड्यूटी में थे।उन्होंने कहा कि घर में आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा मोबाइल पर मिलते ही वह भागे भागे अपने घर पहुंचे जहां उन्होंने घर की सारी संपत्ति को राख के रुप में देखा।
लेखा पदाधिकारी ने बताया कि इस बात का पता नहीं चल सका है कि आज कैसे लगी है क्योंकि उनके दोनों बच्चे भी स्कूल पढ़ाई के लिए गए थे और मकान के मुख्य दरवाजा पर ताला जरा हुआ था। फिलहाल स्थानीय लोगों की मशक्कत भाग बाद आग पर काबू पाया गया और लोग उस दृश्य को देख सकते में थे।
बेगूसराय से सुमित कुमार बबलू की रिपोर्ट