मां की ममता शर्मसार, जन्म देते ही एक मां ने नवजात शिशु को जंगल झाड़ी के कचरे में फेक दिया

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बछवाड़ा थाना क्षेत्र के मुरलीटोल गुप्ता बांध पर गुरुवार की दोपहर उस समय लोगों की भीड़ जमा हो गयी,जब बांध के किनारे झाड़ी में किसी नवजात शिशु के रोने की आवाज सुनाई दिया।  नवजात शिशु को रोते हुए सब देख रहे थे लेकिन किसी ने उस मासुम बच्चे को उठाने का प्रयास नहीं कर रहा था।

- Sponsored Ads-

मां की ममता शर्मसार, जन्म देते ही एक मां ने नवजात शिशु को जंगल झाड़ी के कचरे में फेक दिया 2बताते चलें कि मुरलीटोल गुप्ता बांध के समीप झाड़ी में नवजात बच्चे की रोने की आवाज सुनकर एक स्थानीय महिला की मां की ममता जाग उठी,उसने ना केबल उस नवजात बच्चे को उठाया बल्कि नवजात बच्चे को निजी अस्पताल में ले जाकर इलाज कराया।

मां की ममता शर्मसार, जन्म देते ही एक मां ने नवजात शिशु को जंगल झाड़ी के कचरे में फेक दिया 3जब नवजात शिशु मिलने कि सूचना समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछ्वाड़ा में मिला तो प्रभारी के निर्देश पर नवजात शिशु को एम्बुलेंस से समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इलाज के लिए लाया गया। वहीं इलाज के दौरान स्थानीय महिला के साथ दर्जनो की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article