बिहारशरीफ में यात्रियों से भरी चलती बस में अचानक लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी,किसी तरह कूद कर सभी यात्री बचाई अपनी जान

DNB Bharat Desk

यात्री बस बिहार शरीफ से 50 से 60 यात्रियों को सवार कर नवादा की ओर जा रही थी तभी चोरसुआ गांव के समीप एनएच 20 पर चलती बस में अचानक आग लग गई। आग लगने से बस के अंदर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई लेकिन सभी यात्रियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस से कूद कर अपनी जान बचाई।

डीएनबी भारत डेस्क

बिहारशरीफ में एक बड़ी खबर पावापुरी ओपी थाना क्षेत्र इलाके के चोरसुआ गांव से आ रही है जहां बिहार शरीफ से नवादा की ओर जा रही यात्री बस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे यात्री बस को अपनी चपेट में ले लिया।

बिहारशरीफ में यात्रियों से भरी चलती बस में अचानक लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी,किसी तरह कूद कर सभी यात्री बचाई अपनी जान 2घटना के संबंध में बताया जाता है कि यह यात्री बस बिहार शरीफ से 50 से 60 यात्रियों को सवार कर नवादा की ओर जा रही थी तभी चोरसुआ गांव के समीप एनएच 20 पर चलती बस में अचानक आग लग गई।

- Sponsored Ads-

आग लगने से बस के अंदर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई लेकिन सभी यात्रियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस से कूद कर अपनी जान बचाई। जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना पावापुरी ओपी थाना को दी गई।

बिहारशरीफ में यात्रियों से भरी चलती बस में अचानक लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी,किसी तरह कूद कर सभी यात्री बचाई अपनी जान 3ओपी थानाध्यक्ष खुद घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं। फिलहाल दमकल की गाड़ी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। हालांकि बस के अंदर आग कैसे लगी इसके कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।जिस यात्री बस में आग लगी है वह बस गोप ट्रांसपोर्ट का बताया जाता है।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article