झूला पर विराजमान झूलन सरकार के दर्शन से होता है पापों का नाश:-चन्द्रमौलि मिश्रा

DNB Bharat Desk

मेघौल बेदुलिया ठाकुरबाड़ी में आयोजित झूला समापन सह सम्मान समारोह का आयोजन

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूंसराय जिले के खोदावंदपुर में सावन मास में झूला पर विराजमान झूला झूलते हुए युगल सरकार के दीदार से मानव के समस्त पापों का नाश होता है। उक्त विचार सावन पूर्णमासी की रात प्रखंड के मेघौल बेदुलिया ठाकुरबाड़ी में आयोजित झूला समापन सह सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए अवकाश प्राप्त प्रधानध्यापक चन्द्रमौलि मिश्रा ने कहा।

- Sponsored Ads-

आपने संबोधन में उन्होने सनातन संस्कृति में सावन मास की महत्ता एवं राधा कृष्ण के अलौकिक लीला की महत्ता का विस्तार पूर्वक वर्णन करते हुए लोगो से झूला के अवसर पर निश्चित रूप से भगवान राधा कृष्ण के झूला झूलते दृश्य के दर्शन करने को कहा । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मठ के महंथ कन्हैया दास ने मेघौल बेदुलिया स्थान की महत्ता एवं झूलनोत्सव के परम्पराओ से लोगो को अवगत कराया ।

झूला पर विराजमान झूलन सरकार के दर्शन से होता है पापों का नाश:-चन्द्रमौलि मिश्रा 2उन्होने आगामी कृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर मठ पर आयोजित कृष्ण जन्मोत्सव में बढ़ चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया । श्री दास ने अपने गुरु स्व. महंथ रमाकांत दास एवं दादा गुरु शिव राम दास के जमाने मे आयोजित झूलनोत्सव में जन भागीदारी की चर्चा करते हुए उस परम्परा में निरंतरता बनाए रखने में ग्रामीणों से सहयोग करने का अपील किया ।

इस मौके पर झूलनोत्सव में शिरकत कर रहे कीर्तन मंडली के सदस्य संतराज , बालेश्वर महतो , रामानुज शर्मा , सुमित कुमार , कौशल कुमार , मनोज कुमार मिश्रा , राहुल कुमार , सुभाष कुमार , सत्यम कुमार , सुमित झा , घनश्याम महतो एवं मीडिया कर्मियों एवं प्रबुद्धजनों को महंथ कन्हैया दास द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर पूर्व प्रमुख मिथलेश कुमार मिश्र , सरपंच प्रतिनिधि सरोज महतो , भाजपा नेता डॉ.रंजीत कुमार सिंह, एलएसडी के निदेशक विकास कुमार सहित दर्जनों गण्यमान लोग मौजूद थे।

बेगूंसराय,खोदावंदपुर संवादाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article