झूला पर विराजमान झूलन सरकार के दर्शन से होता है पापों का नाश:-चन्द्रमौलि मिश्रा

मेघौल बेदुलिया ठाकुरबाड़ी में आयोजित झूला समापन सह सम्मान समारोह का आयोजन

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूंसराय जिले के खोदावंदपुर में सावन मास में झूला पर विराजमान झूला झूलते हुए युगल सरकार के दीदार से मानव के समस्त पापों का नाश होता है। उक्त विचार सावन पूर्णमासी की रात प्रखंड के मेघौल बेदुलिया ठाकुरबाड़ी में आयोजित झूला समापन सह सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए अवकाश प्राप्त प्रधानध्यापक चन्द्रमौलि मिश्रा ने कहा।

Midlle News Content

आपने संबोधन में उन्होने सनातन संस्कृति में सावन मास की महत्ता एवं राधा कृष्ण के अलौकिक लीला की महत्ता का विस्तार पूर्वक वर्णन करते हुए लोगो से झूला के अवसर पर निश्चित रूप से भगवान राधा कृष्ण के झूला झूलते दृश्य के दर्शन करने को कहा । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मठ के महंथ कन्हैया दास ने मेघौल बेदुलिया स्थान की महत्ता एवं झूलनोत्सव के परम्पराओ से लोगो को अवगत कराया ।

उन्होने आगामी कृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर मठ पर आयोजित कृष्ण जन्मोत्सव में बढ़ चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया । श्री दास ने अपने गुरु स्व. महंथ रमाकांत दास एवं दादा गुरु शिव राम दास के जमाने मे आयोजित झूलनोत्सव में जन भागीदारी की चर्चा करते हुए उस परम्परा में निरंतरता बनाए रखने में ग्रामीणों से सहयोग करने का अपील किया ।

इस मौके पर झूलनोत्सव में शिरकत कर रहे कीर्तन मंडली के सदस्य संतराज , बालेश्वर महतो , रामानुज शर्मा , सुमित कुमार , कौशल कुमार , मनोज कुमार मिश्रा , राहुल कुमार , सुभाष कुमार , सत्यम कुमार , सुमित झा , घनश्याम महतो एवं मीडिया कर्मियों एवं प्रबुद्धजनों को महंथ कन्हैया दास द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर पूर्व प्रमुख मिथलेश कुमार मिश्र , सरपंच प्रतिनिधि सरोज महतो , भाजपा नेता डॉ.रंजीत कुमार सिंह, एलएसडी के निदेशक विकास कुमार सहित दर्जनों गण्यमान लोग मौजूद थे।

बेगूंसराय,खोदावंदपुर संवादाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -