डीएनबी भारत डेस्क
वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के नौला, डीह, भवानंदपुर, वीरपुर पूर्वी, वीरपुर पश्चिम, गेंन्हरपुर, जगदर और पर्रा पंचायत में अबस्थित विभिन्न देवी देवताओं के पुजारियों और उनके फुलधरीया के द्वारा बेंतों से दुध निकालना,लोंग इलैची,निर आदि चमत्कार दिखाए गए।

वहीं प्रखंड क्षेत्र के विद्वान पंडितों ने इस संबंध में बताया कि इस दिन मंसा देवी नाम के सर्प को पुजा अर्चना किया जाता है। मान्यता है कि इनकी पूजा अर्चना से गृह जनों को सर्प का भय नहीं रहता है।
पंडितों ने यह भी बताया कि मिथिला में खास कर नव दम्पति मधु श्रावणी ब्रत आज के हीं दिन विधी विधान के साथ भक्ति भाव से आरंभ करते हैं। पुरानों में वर्णन किया गया है कि नव विवाहिता अपनी सुहाग की रक्षा, पुत्र प्राप्ति,धन्यधाय से समृद्ध हो की कामना से ब्रतों को करे मो मन्सा देवी प्रसन्न हो इच्छित फल दिया करते हैं।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्ल्व झा की रिपोर्ट