डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय/बीहट-सर्वमंगला परिवार एवं वेद विज्ञान अनुसंधान के वरिष्ठ पदाधिकारीयों ने सौभाग्य से बेगूसराय के विशिष्ट देव मूर्ति एवं पुण्य आत्माओं के सौजन्य से गुरुवार को इंद्र ध्वज राष्ट्र ध्वज हनुमत ध्वज का पूरे कल्पवास में शांति और राष्ट्र हित जनहित समाज हित संस्कृत हित के लिए कल्पवास की निर्विघ्न संपन्नता के लिए ध्वजारोहण हुआ। सर्वमंगला परिवार सदा शास्त्र, सौराष्ट्र और संविधान और संस्कृति की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है । सौभाग्य बस से पूर्व जिला न्यायाधीश बेगूसराय गंगोत्री राम त्रिपाठी इस ध्वजारोहण में अपनी सहभागिता देकर इसमें चार चांद लगाने का काम किया ।
इंद्र ध्वज वेद शास्त्र का प्रतिबिम्ब राष्ट्रध्वज भारत माता का प्रतिबिम्ब तथा हनुमत ध्वज निः स्वार्थ सत्य और न्याय के साथ-साथ मर्यादा की रक्षा का प्रतिबिम्ब है। भारत मां के सपूत कपूत दोनों संतान हैं एक होते हैं कर्तव्य निभाने वाले सपूत और केवल अधिकार चाहने वाले कपूत । महान देश भारत जो ऋषियों, मुनियों और महात्माओं के साथ-साथ महात्मा गांधी ,अटल बिहारी वाजपेयी , वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी ,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हमारे बिहार प्रांत के सुशासक नीतीश कुमार राष्ट्र और समाज की प्रेरणा हैं ।
यह सत्य है कि सर्व मंगला इस समय अव्यवस्थित है फिर भी राष्ट्र हित में कार्य करने में इसका अहम समर्पण है और अंततः कर्तव्य निभाने का प्रयास अवश्य रहेगा । भारत माता तथा राष्ट्रहित में जनहित में समाज हित में कार्यरत सारे पुण्य आत्माओं से निवेदन है कि शांतिपूर्वक कल्पवास संपादित हो साथ ही साथ यहां का सुबास राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय पैमाने पर छाया रहे राष्ट्र में चारों स्तंभ मजबूत हो कर्तव्यनिष्ठ हो जिसके लिए हमारी भारत मां अतीत के गौरव को प्राप्त कर विश्व शांति का संदेश दे यही हमारी मनोकामना है।
मौके पर पूज्य स्वामी चिदात्मन जी महाराज ,रविंद्र ब्रह्मचारी ,मीडिया प्रभारी नीलमणि रंजन, सर्वमंगला के सचिव दिनेश प्रसाद सिंह ,महासचिव राजकिशोर प्रसाद सिंह ,कोषाध्यक्ष नवीन प्रसाद सिंह ,सुशील चौधरी, प्रो प्रेम कुमार, प्रो अवधेश झा, विनय झा, मधुसूदन मिश्रा, राधा रमन ,तरुण सिंह ,हरिनाथ मिश्र, सत्यानंद पप्पू त्यागी सदानंद झा विपिन आचार्य नारायण झा, रमेश झा ,राजेश झा, दिनेश झा, वरुण पाठक ,प्रेमचंद्र झा, दीपक झा ,श्याम झा ,राम झा, लक्ष्मण झा एवं नृपेन्द्र प्रसाद सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट