कैमुर :आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई गोलीबारी, दो लोग गंभीर से जख्मी, हायर सेंटर रेफर

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव में दो पक्षों में आपसी रंजिश को लेकर हुई गोलीबारी में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद दोनों घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे मोहनिया डीएसपी दिलीप कुमार पूरे मामले की जांच में जुट गए।

- Sponsored Ads-

कैमुर :आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई गोलीबारी, दो लोग गंभीर से जख्मी, हायर सेंटर रेफर 2घायलों की पहचान पुरुषोत्तमपुर गांव के रहने वाले नीतीश कुमार व आकाश कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में मोहनियां डीएसपी दिलीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी हुई है। इस घटना में दो लोगों को गोली लगी है. जिन दो लोगों को गोली लगी है उसमें नीतीश और आकाश का नाम शामिल है।

कैमुर :आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई गोलीबारी, दो लोग गंभीर से जख्मी, हायर सेंटर रेफर 3एक को पेट में और दूसरे के हाथ में गोली लगी है। किस मामले को लेकर गोलीबारी की घटना हुई है अभी यह कंफर्म नहीं हो सका है। घायल पक्ष के द्वारा कोई आवेदन अभी नहीं दिया गया है लेकिन पूरे मामले की जांच चल रही है।

कैमूर संवाददाता देवब्रत तिवारी की रिपोर्ट

Share This Article