लखमिनियां एवं साहेबपुरकमाल सहित सोनपुर मंडल के 15 स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन विकास योजना के तहत होगा सौंदर्यीकरण एवं पुनर्विकास

DNB Bharat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 06 अगस्त रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सोनपुर मंडल के लखमिनियां, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, नवगछिया, मानसी, खगड़िया, दलसिंहसराय, ढोली एवं रामदयालु, साहेबपुरकमाल, काढ़ागोला रोड, भगवानपुर, दिघवारा, शाहपुर पटोरी, नगर स्टेशनों सहित देशभर के विभिन्न रेलवे स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत विश्वस्तरीय स्टेशन के रूप में पुनर्विकास का शिलान्यास किया जायेगा।

डीएनबी भारत डेस्क 

– स्टेशनों का होगा सिटी सेंटर के रूप में विकास

- Sponsored Ads-

– भूनिर्माण में स्थानीय कला और संस्कृति को दी जाएगी प्राथमिकता

– बेहतर डिजाइन की गई यात्री सुविधाओं का किया जाएगा प्रावधान

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 06 अगस्त रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सोनपुर मंडल के पंद्रह स्टेशनों लखमिनियां, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, नवगछिया, मानसी, खगड़िया, दलसिंहसराय, ढोली एवं रामदयालु, साहेबपुरकमाल, काढ़ागोला रोड, भगवानपुर, दिघवारा, शाहपुर पटोरी स्टेशनों सहित देशभर में 508 रेलवे स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत विश्वस्तरीय स्टेशन के रूप में पुनर्विकास का शिलान्यास किया जायेगा।

विदित हो कि भारतीय रेल आधुनिकीकरण की दिशा में और भारत सरकार के न्यू इंडिया के सपने को साकार करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। देशभर में रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय प्रतिष्ठानों के रूप में विकसित करने का काम तेजी से किया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा शुरू की गई अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के 1309 रेलवे स्टेशनों का अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ पुनर्विकास किया जा रहा है।

भारतीय विविधता की भव्यता को प्रदर्शित करते हुए इन पुनर्विकसित स्टेशनों पर नई अत्याधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ मौजूदा सुविधाओं का उन्नयन किया जाएगा और आवश्यकतानुसार बदला जाएगा। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नियोजित सुविधाओं में अनावश्यक संरचनाओं को हटाकर रेलवे स्टेशनों तक सुगम पहुंच, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, बेहतर परिसंचरण क्षेत्र (Concourse Area), उन्नत पार्किंग स्थान, दिव्यांगजन अनुकूल बुनियादी ढांचा एवं हरित ऊर्जा के उपयोग से पर्यावरण अनुकूल भवन आदि शामिल हैं।

स्टेशन डिज़ाइन के मानक तत्व होंगे, स्टेशनों का ‘सिटी सेंटर’ के रूप में विकास, शहर के दोनों किनारों का एकीकरण, स्टेशन भवनों का सुधार/पुनर्विकास, अच्छी तरह से डिज़ाइन की गई आधुनिक यात्री सुविधाओं का प्रावधान, अच्छी तरह से डिज़ाइन किया गया ट्रैफ़िक सर्कुलेशन और इंटर-मॉडल एकीकरण, यात्रियों के मार्गदर्शन के लिए समान और अच्छी तरह से डिज़ाइन किए गए साइनेज, मास्टर प्लान में उपयुक्त संपत्ति विकास का प्रावधान एवं भूनिर्माण में स्थानीय कला और संस्कृति को प्राथमिकता।

इस ऑपरेशन के तहत देश के तीन स्टेशनों पर काम पूरा हो गया है। इनमें मध्य प्रदेश का “रानी कमलापति स्टेशन”, कर्नाटक के बेंगलुरु का “सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल स्टेशन” और गुजरात का “गांधीनगर कैपिटल स्टेशन” शामिल हैं। ये स्टेशन आधुनिक भारत की भव्य तस्वीर पेश कर रहीतम है।

लखमिनियां एवं साहेबपुरकमाल सहित सोनपुर मंडल के 15 स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन विकास योजना के तहत होगा सौंदर्यीकरण एवं पुनर्विकास 2

विदित हो कि इस योजना के अंतर्गत सोनपुर मंडल के कुल 15 स्टेशनों (लखमिनियां, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, नवगछिया, मानसी, खगड़िया, दलसिंहसराय, ढोली एवं रामदयालु नगर, भगवानपुर, दिघवारा, शाहपुर पटोरी, साहेबपुर कमाल ,काढ़ागोला रोड) का चयन किया गया है जिनके बुनियादी ढांचे को नया रूप दिया जाएगा।

लखमिनियां एवं साहेबपुरकमाल सहित सोनपुर मंडल के 15 स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन विकास योजना के तहत होगा सौंदर्यीकरण एवं पुनर्विकास 3

रेलवे द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना मे जनभागीदारी हेतु प्रयत्न किया जा रहा है तथा जनता से सुझाव लेने हेतु व्यापक प्रयास किए जा रहे है। रेलवे बोर्ड के वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध है जिसपर कोई भी व्यक्ति अपने सुझाव दे सकता है।इन सुझावों को अमृत भारत स्टेशन योजना मे शामिल किया जाएगा।

सोनपुर मंडल में सभी 15 स्टेशनों पर जन भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु सुबह 9:00 बजे से (प्रधानमंत्री के शिलान्यास कार्यक्रम से पहले) कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।जिसमें अधिक से अधिक लोगों को योजना के बारे मे अवगत करवाया जाएगा तथा सुझाव, फीडबैक लिया जाएगा। इस संबंध मे भारत के भविष्य, यानि बच्चों की आशाएं/आकांक्षायें जानने के लिए विशेष प्रबंध किया गया है। सोनपुर मंडल ने 31 स्कूलों मे रेलवे एवं देश के विकास संबंधित ड्राइंग तथा निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की है जिसमें 2760 से अधिक बच्चों ने बड़े जोश व तन्मयता से भाग लिया है।

Share This Article