बिहार सरकार ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने वेन और एकसारा पंचायत में 64 लाख की लागत से कई योजनाओं का किया उद्घाटन

DNB BHARAT DESK

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा-रविवार को बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार अपने विधानसभा क्षेत्र नालंदा के बेन प्रखंड पहुंचे। जहां उन्होंने एकसारा पंचायत और बेन पंचायत में लगभग 64 लाख की लागत से कई योजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में लगातार सूबे में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है।

- Sponsored Ads-

बिहार सरकार ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने वेन और एकसारा पंचायत में 64 लाख की लागत से कई योजनाओं का किया उद्घाटन 2वहीं राजद के एमएलसी सुनील सिंह की सदस्यता जाने के सवाल पर मंत्री श्रवण कुमार ने चुटकी लेते हुए कहा कि जो सदस्य संसदीय आचरण के पालन नहीं करेंगे तो विधान परिषद के कार्य संचालन नियमावली के तहत उनकी सदस्यता कभी भी जा सकती है। यह प्रावधान है कि अगर कोई आचरण के विरुद्ध कार्य करेगा तो उनको हटाया जा सकता है जिसके अंदर संसदीय आचरण नहीं होगा कैसे सांसद और विधायक रह सकते हैं।

बिहार सरकार ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने वेन और एकसारा पंचायत में 64 लाख की लागत से कई योजनाओं का किया उद्घाटन 3उन्होंने कहा कि अब वह शायरी करते रहे और बिहार का मजा लेते रहे। जितनी बुद्धि उनके पास है उसका इस्तेमाल वे करते रहें। अब उन्हें सदन के अंदर जाकर शायरी करने का मौका नहीं मिलेगा। अब तो इस मामले में हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट भी अपना ऑब्जरवेशन नहीं देता है।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article