बेगूसराय जिला के लाखो थानाक्षेत्र अंतर्गत विश्वकर्मा चौक एनएच 31 की घटना।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में लगातार रफ्तार का कहर जारी है। इसी कड़ी में एक बार फिर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद उस जगह काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। घटना लाखो थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा चौक स्थित एनएच 31 के समीप की है।
बताया जा रहा है कि अज्ञात व्यक्ति सड़क पार कर रहा था उसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जबरदस्त रौंद दिया जिससे व्यक्ति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इस घटना की जानकारी लाखो थाना पुलिस को लगी मौके पर लाखो थाना की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
वहीं लाखों थाना के पुलिस पदाधिकारी रामाकांत सिंह ने बताया है कि आज सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर सब को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गए हैं। फिलहाल मृत व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो सका है।
बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलु