बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस का दलसिंहसराय स्टेशन पर तथा पुरबिया एक्सप्रेस का मोहीउद्दीन नगर स्टेशन पर ठहराव

DNB Bharat Desk

 

 

डीएनबी भारत डेस्क

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सोनपुर मंडल द्वारा गाड़ी सं. 15231/15232 बरौनी-गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस का दलसिंहसराय स्टेशन पर तथा गाड़ी संख्या 15279/15280 सहरसा-आनंद विहार-सहरसा पुरबिया एक्सप्रेस का मोहीउद्दीन नगर स्टेशन पर प्रायौगिक तौर पर 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है ।

- Sponsored Ads-

बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस का दलसिंहसराय स्टेशन पर तथा पुरबिया एक्सप्रेस का मोहीउद्दीन नगर स्टेशन पर ठहराव 2दिनांक 14.02.2024 से गाड़ी सं. 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस 10.37 बजे दलसिंहसराय स्टेशन पहुंचेगी और 10.39 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । इसी तरह दिनांक 16.02.2024 से गाड़ी सं. 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 07.02 बजे दलसिंहसराय स्टेशन पहुंचेगी और 07.04 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस का दलसिंहसराय स्टेशन पर तथा पुरबिया एक्सप्रेस का मोहीउद्दीन नगर स्टेशन पर ठहराव 3दिनांक 15.02.2024 से गाड़ी सं. 15279 सहरसा-आनंद विहार पुरबिया एक्सप्रेस 15.18 बजे मोहीउद्दीन नगर स्टेशन पहुंचेगी और 15.20 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । इसी तरह दिनांक 16.02.2024 से गाड़ी सं. 15280 आनंद विहार-सहरसा पुरबिया एक्सप्रेस 14.24 बजे मोहीउद्दीन नगर स्टेशन पहुंचेगी और 14.26 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

डीएनबी भारत डेस्क

 

Share This Article