बिहार के खगड़िया एनएच 31 बुढ़ी गंडक पर बना पुल उद्घाटन से पहले हुआ क्षतिग्रस्त

DNB Bharat

पटना, बेगुसराय, खगड़िया, सहरसा, पूर्णिया को जोड़ने वाली खगड़िया एनएच 31 पर बुढ़ी गंडक पर बना नया फोर लेन पुल हुआ क्षतिग्रस्त, गांच में पहुंची एनएचआई की टीम।

डीएनबी भारत डेस्क 

सरकार की उदासीनता कहें या पुल निर्माण कंपनी की लापरवाही कि लगातार बिहार के विभिन्न हिस्सों में करोड़ों की लागत से पुल या तो खूद बखूद गिर रहे हैं फिर क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। ताजा मामला खगड़िया जिला के खगड़िया एनएच 31 बुढ़ी गंडक पर बना नया फोर लेन पुल परवका है जहां उद्घाटन से पहले ही इस नया पुल के बीच का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना ने सरकारी महकमे एवं एनएचआई विभाग में सनसनी फैला दी है।

- Sponsored Ads-

बिहार के खगड़िया एनएच 31 बुढ़ी गंडक पर बना पुल उद्घाटन से पहले हुआ क्षतिग्रस्त 2

जानकारी के मुताबिक खगड़िया एनएच-31 बुढ़ी गंडक नदी पर बना नया फोरलेन पुल की सड़क बीच से धंसने लगी है। पुल के सड़क में दिख रहा गड्ढा भ्रष्टाचार का पोल खोलने लगा है। पुल पर निर्मित सड़क का मलबा नदी में गिर रहा है और मुख्य सड़क मार्ग पर आवागन प्रभावित है। हालत ऐसी है कि उस जगह पर पुल की सरिया तक दिखने लगा है। ऐसे में पुल की गुणवत्ता और निर्माण कंपनी के निर्माण कार्य पर बड़ा सवाल खड़ा होने लगा है।

मिली जानकारी के अनुसार पुल लॉयड स्ट्रक्चर कंपनी के द्वारा बनाया जा रहा है और पुल का उद्घाटन भी अभी नहीं हुआ है। निर्माण कार्य पूर्ण होने के कुछ माह बाद ही पुल की यह स्थिति बहुत कुछ बयां कर रहा है। गौरतलब है कि एनएच-31 का यह पुल खगड़िया को बेगूसराय व पटना आदि जिले से जोड़ता है। बहरहाल नवनिर्मित पुल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर एनएचएआई से जुड़े कर्मी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। इस बीच एक सवाल जो सबसे महत्वपूर्ण है कि  आखिर यह पुल आवागमन के लिए कितनी सुरक्षित है…

खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार 

Share This Article