डीएनबी भारत न्यूज के खबर का असर, कटाव स्थल का डीएम ने लिया जायजा, बचाव कार्य शुरू
बेगूसराय जिला के तेघड़ा प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत रातगांव पंचायत के भगवानपुर चक्की में किसानों का हजारों बीघा फसल लगा भूमि गंगा के तेज कटाव में विलीन।
बेगूसराय जिला के तेघड़ा प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत रातगांव पंचायत के भगवानपुर चक्की में किसानों का सैकड़ों बीघा फसल लगा भूमि गंगा के तेज कटाव में विलीन।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिला के तेघड़ा प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत भगवानपुर चक्की गांव में गंगा नदी के भीषण कटाव की खबर डीएनबी भारत न्यूज पर तत्परता से चलने के बाद जिला भर के पदाधिकारियों की सक्रियता काफी बढ़ गई।
डीएनबी भारत न्यूज पर संज्ञान लेते हुये बुधवार को डीएम बेगूसराय रोशन कुशवाहा, एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार, सीओ तेघड़ा कुमारी रश्मि सहित कई अन्य पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भगवानपुर चक्की गांव पहुंचकर गंगा नदी के कटाव स्थल का जायजा लिया।
बताते चलें कि भगवानपुर चक्की गांव के समीप गंगा नदी में विगत कई दिनों से भीषण कटाव जारी है। कटाव में किसानों की सैकड़ों एकड़ जमीन एवं उसमें लगी लहलहाती फसल गंगा नदी में समा गई है। अब लोगों के घर भी कटाव की जद में आ गये हैं। लोगों के सामने विस्थापन की समस्या उत्पन्न हो गई है। लोगों की इस समस्या को तवज्जो देते हुये डीएनबी भारत ने कटाव एवं उससे उत्पन्न समस्या से सम्बंधित न्यूज को लगातार चलाने का काम किया।
जिसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं डीएम सहित अन्य पदाधिकारियों की नींद खुली। डीएम रोशन कुशवाहा ने कटाव की गंभीरता को देखते हुये शीघ्र कटाव निरोधक कार्य शुरू होने का आश्वासन दिया। और उसके साथ ही सूचना मिल रही है कि राहत कार्य शुरू कर दिया गया है।
बेगूसराय तेघड़ा संवाददाता शशिभूषण भारद्वाज