सावन की पहली सोमवारी आज, देवघर में ढाई लाख श्रद्धालु के पहुंचने का अनुमान, प्रशासन अलर्ट

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

आज सावन की पहली सोमवार है और सावन की पहली सोमवारी को लेकर देश भर के शिवालयों में तैयारी चाक चौबंद कर ली गई है। इसी क्रम में झारखंड के देवघर में बाबा वैद्यनाथ धाम में भी सरकार ने अपने स्तर से तैयारियां पूरी कर ली है। रविवार की देर शाम तक बाबा वैद्यनाथ धाम में जलार्पण के लिए दो लाख से भी अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके हैं साथ ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला अभी लगातार जारी है।

- Sponsored Ads-

श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार सतर्क है। भागलपुर के सुलतानगंज से देवघर तक पूरा वातावरण बोलबम के नारों से गुंजायमान है। अनुमान लगाया जा रहा है कि सावन की पहली सोमवारी पर देवघर पर करीब ढाई लाख श्रद्धालु जलार्पण के लिए पहुंचेंगे।

Share This Article