डीएनबी भारत डेस्क
बरौनी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पिपरा देवस में आयोजित भागवत कथा की द्वितीय दिवस की कथा में भगवान के स्वरूप का वर्णन और शास्त्र का व्याख्या करते हुए कथावाचक माध्वाचार्य जी महाराज ने कहा कि जगत में केवल राम और कृष्ण नाम सत्य है। शास्त्रों और पुराने का सार सिर्फ भगवान नाम राम और कृष्णा ही है।

इसकी जगह ध्यान लगाने से हम लोग भवसागर से पार उतर सकते हैं । और भगवान के 24 अवतारों का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान धर्म की स्थापना के लिए और पापियों के संघार करने के लिए ही अवतार लेते हैं आगे चरित्र महाभारत के अशोका का वर्णन किया।
मौके पर आदित्य कुमार, अंकुश कुमार, सनी कुमार , हरिनाथ राय ,मंगल सिंह ,संतोष कुमार , प्रवीण कुमार ,दिलीप ठाकुर कृष किशोर ,रविंद्र सिंह ,कन्हैया राय, बम बम ,पंकज कुमार, मुन्ना कुमार , हरिनंदन कुमार,,चुनचुन राय, ,मोहन राय, भैरवानंद राय, अंकुश कुमार, राहुल कुमार सहित हजारों की संख्या में श्रोता श्रद्धालु गण ने श्रीमद् भागवत कथा श्रवण कर आनन्द और लाभ लिया तथा साक्षी बना।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट