जगत में केवल राम और कृष्ण नाम सत्य है – माध्वाचार्य जी महाराज

DNB Bharat Desk

बरौनी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पिपरा देवस में आयोजित भागवत कथा की द्वितीय दिवस की कथा में भगवान के स्वरूप का वर्णन और शास्त्र का व्याख्या करते हुए कथावाचक माध्वाचार्य जी महाराज ने कहा कि जगत में केवल राम और कृष्ण नाम सत्य है। शास्त्रों और पुराने का सार सिर्फ भगवान नाम राम और कृष्णा ही है।

- Sponsored Ads-

जगत में केवल राम और कृष्ण नाम सत्य है - माध्वाचार्य जी महाराज 2इसकी जगह ध्यान लगाने से हम लोग भवसागर से पार उतर सकते हैं । और भगवान के 24 अवतारों का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान धर्म की स्थापना के लिए और पापियों के संघार करने के लिए ही अवतार लेते हैं आगे चरित्र महाभारत के अशोका का वर्णन किया।

जगत में केवल राम और कृष्ण नाम सत्य है - माध्वाचार्य जी महाराज 3मौके पर आदित्य कुमार, अंकुश कुमार, सनी कुमार , हरिनाथ राय ,मंगल सिंह ,संतोष कुमार , प्रवीण कुमार ,दिलीप ठाकुर  कृष किशोर ,रविंद्र सिंह ,कन्हैया राय, बम बम ,पंकज कुमार, मुन्ना कुमार , हरिनंदन कुमार,,चुनचुन राय, ,मोहन राय, भैरवानंद राय, अंकुश कुमार, राहुल कुमार सहित हजारों की संख्या में श्रोता श्रद्धालु गण ने श्रीमद् भागवत कथा श्रवण कर आनन्द और लाभ लिया तथा साक्षी बना।

Share This Article