Header ads

रूपनगर गंगा घाट नदी में स्नान के दौरान सुजल कुमार की डुबने से हुई मौत

DNB Bharat

बेगूसराय जिला के नप बीहट वार्ड 21 निवासी श्याम कुछ के 17 वर्षीय पुत्र सुजल कुमार की रूपनगर गंगा घाट पर स्नान के दौरान डुबने से मौत हो गई।

डीएनबी भारत डेस्क 

नागपंचमी पर्व की तैयारियों के लिए जहां एक ओर लोग पारंपरिक पर्व की तैयारियों में जुटे थे। तभी अचानक एक मनहूस खबर ने पूरे परिवार को झकझोर दिया। बताते चलें कि रूपनगर गंगा घाट पर स्नान के दौरान डुबने से एक युवक की मौत की खबर से पूरे बीहट गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया।

रूपनगर गंगा घाट नदी में स्नान के दौरान सुजल कुमार की डुबने से हुई मौत 2

जानकारी के मुताबिक नप बीहट वार्ड संख्या 21 निवासी श्याम कुमार का 17 वर्षीय पुत्र सुजल कुमार रूपनगर घाट पर नागपंचमी के दिन स्नान के लिए गया था। जहां गहरे पानी में जाने के कारण डूबने से उसकी मौत हो गई। हलांकि घाट पर स्नान कर रहे लोगों के अनुसार लोगों को लगा मृतक युवक को तैरना आता है और अचानक गहरे पानी में जाने से वह डुबने लगा।

- Advertisement -
Header ads

रूपनगर गंगा घाट नदी में स्नान के दौरान सुजल कुमार की डुबने से हुई मौत 3

जबतक लोग कुछ समझ पाते या उसे बचाने के लिए युवक तक पहुंच पाते वह डुब चुका था। स्थानीय तैराक एवं स्नान कर रहे लोगों ने युवक शव को खोजने के पूरी कोशिश की पर उसका कोई अता पता नहीं चल सका। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर लगभग 01 घंटे की मशक्कत के बाद रूपनगर गंगा नदी से युवक का शव बरामद करने में सफलता पाई है।

रूपनगर गंगा घाट नदी में स्नान के दौरान सुजल कुमार की डुबने से हुई मौत 4

वहीं घटना की सूचना मिलने पर परिजन एवं ग्रामीणों में शोक की लहर दौर गई। वहीं स्थानीय पुलिस ने शव बरामदगी के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया में जुटी है। वहीं उक्त घटना से मृतक के परिजन का रो रो कर बुरा हाल है। स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी सहित पूरा गांव इस घटना से गमगीन है।

TAGGED:
Share This Article