डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय/निष्पक्ष मतदान एवं सत प्रतिशत मतदान के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार जागरूकता अभियान किया जा रहे हैं। लेकिन बेगूसराय जिले के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कैलाशपुर जो सदैव सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेती है उस विद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों ने एक जागरूकता रैली निकालकर गांव के लोगों को जागरूक किया है तथा लोगों से अपील की है कि आगामी चुनाव में सभी लोग अपने-अपने मतों का प्रयोग अवश्य करें।

जिससे कि बिहार में एक मजबूत एवं विकास करने वाली सरकार हो। शिक्षकों ने बताया कि बिहार में यदि मजबूत एवं निष्पक्ष सरकार रहेगी तो विकास कार्यों में तेजी आएगी साथ ही साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी आमूल चूल परिवर्तन हो सकेगा। शिक्षकों ने बताया कि आज स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ी है इसको लेकर शिक्षकों में भी काफी हर्ष देखने को मिल रहा है
तथा यह दर्शाता है कि आने वाला बिहार एक शिक्षित बिहार होगा और इसको लेकर बच्चे अभी से तैयारी में जुटे हुए हैं । क्योंकि स्कूली छात्रों के द्वारा अपने घरों में जाकर लोगों को अभी से ही जागरूक करने का काम किया जा रहा है जिससे कि वह मतदान की महत्ता को समझे और अपने-अपने मतों का प्रयोग भी अवश्य करें।
डीएनबी भारत डेस्क