बेगूसराय में निष्पक्ष व शत-प्रतिशत मतदान को लेकर जिला प्रशासन चला रही है जागरूकता अभियान

DNB Bharat Desk

बेगूसराय/निष्पक्ष मतदान एवं सत प्रतिशत मतदान के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार जागरूकता अभियान किया जा रहे हैं। लेकिन बेगूसराय जिले के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कैलाशपुर जो सदैव सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेती है उस विद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों ने एक जागरूकता रैली निकालकर गांव के लोगों को जागरूक किया है तथा लोगों से अपील की है कि आगामी चुनाव में सभी लोग अपने-अपने मतों का प्रयोग अवश्य करें।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में निष्पक्ष व शत-प्रतिशत मतदान को लेकर जिला प्रशासन चला रही है जागरूकता अभियान 2जिससे कि बिहार में एक मजबूत एवं विकास करने वाली सरकार हो। शिक्षकों ने बताया कि बिहार में यदि मजबूत एवं निष्पक्ष सरकार रहेगी तो विकास कार्यों में तेजी आएगी साथ ही साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी आमूल चूल परिवर्तन हो सकेगा। शिक्षकों ने बताया कि आज स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ी है इसको लेकर शिक्षकों में भी काफी हर्ष देखने को मिल रहा है

बेगूसराय में निष्पक्ष व शत-प्रतिशत मतदान को लेकर जिला प्रशासन चला रही है जागरूकता अभियान 3तथा यह दर्शाता है कि आने वाला बिहार एक शिक्षित बिहार होगा और इसको लेकर बच्चे अभी से तैयारी में जुटे हुए हैं । क्योंकि स्कूली छात्रों के द्वारा अपने घरों में जाकर लोगों को अभी से ही जागरूक करने का काम किया जा रहा है जिससे कि वह मतदान की महत्ता को समझे और अपने-अपने मतों का प्रयोग भी अवश्य करें।

Share This Article