श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला को लेकर डीएम और एसपी ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों और…

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय के तेघड़ा मे ऐतिहासिक श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेला की तैयारी जोर शोर पर है। मेला की विधि व्यवस्था को लेकर जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा और पुलिस कप्तान योगेंद्र कुमार तेघड़ा के अटल कलाम भवन में अधिकारियो और मेला समितियो के पदाधिकारी के साथ एक समीक्षा बैठक की। बैठक में स्थानीय संबंधित अधिकारियो को मेला को लेकर अवश्यक दिशा निर्देश दिया।

Midlle News Content

डीएम रोशन कुशवाहा ने बताया कि तेघड़ा मे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेला का पन्द्रह पंडाल लगाया जा रहा है, जिसकी कैसे सुरक्षा व्यवस्था की जाय ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो जैसे शॉर्ट सर्किट की वजह से या बिजली की करंट लगने से बचा जा सके। मेला मे ट्रैफिक की व्यवस्था, पीने का पानी, शौचालय, रौशनी की व्यवस्था पर समितियो के द्वारा बताये गये चिन्हित जगहो पर व्यवस्था की जायेगी। वही एसपी योगेंद्र कुमार ने ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के अलावे डायल 112 को कन्ट्रोल रूप बनाने की बात कही। बताते चले कि भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेला वृन्दावन के बाद तेघड़ा मे दूसरा स्थान रखता है जहां पन्द्रह पंडाल, पन्द्रह किलोमीटर मे फैली रहती है और तरह-तरह के खेल, झुला मीना बाजार से सजी रहती है। मेला क्षेत्र में देश भर से श्रद्धालुओं की भीड लगी रहती है

बेगूसराय से सुमित कुमार (बबलू)

- Sponsored -

- Sponsored -