डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा के परवलपुर थाना क्षेत्र के परवलपुर-सीता बिगहा मार्ग पर वाना बिगहा गांव के पास गुरुवार को अनियंत्रित बाइक बिजली के पोल से टकरा गयी। हादसे में एक युवक की मौत हो गयी जबकि दूसरा जख्मी हो गया है। मृतक की पहचान पटना जिला के फतुहा निवासी सोल्जर कुमार के रूप में की गयी है। वह अपनी ननिहाल सीता बिगहा गांव आया हुआ था। जख्मी सौरभ कुमार को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है।
परिजनों ने बताया कि दोपहर के करीब सौरभ सोल्जर को अपनी बाइक पर बिठाकर परवलपुर बाजार जा रहा था। बाना बिगहा प्राथमिक स्कूल के पास बाइक सड़क किनारे बिजली के पोल से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि सोल्जर की मौके पर ही मौत हो गयी। सौरभ को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। मृत युवक की एक महीने पहले ही शादी हुई थी। उसकी मौत की खबर सुनकर परिजन चीत्कार मारकर रोने लगे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के हवाले कर दिया है।
नालंदा से ऋषिकेश