Header ads

बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने सरेआम एक व्यक्ति को मारी गोली, अस्पताल में चल रहा इलाज

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में एक बार फिर अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम देते हुए एक व्यक्ति को गोली मार दी एवं जान मारने का प्रयास किया। गनीमत रही कि गोली कमर के नीचे लगी जिससे व्यक्ति की जान बच गई। घायल की पहचान नगर थाना क्षेत्र के हरर्ख निवासी पंकज कुमार के रूप में की गई है। पीड़ित पंकज कुमार ने बताया कि जिस वक्त वह चाय दुकान पर खड़ा था एवं कुछ खाकर पानी पी रहा था उसी वक्त दीवार की आड़ से निकलकर एक युवक ने गोली चला दी जो गोली उसके कमर के नीचे लगई।

जब आरोपी युवक के द्वारा दुबारा फायरिंग की कोशिश की गई तो मिस फायर हो गई जिससे उसकी जान बच गई। फिलहाल घायल पंकज कुमार का निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। पंकज कुमार के परिजनों के द्वारा नगर थाने की पुलिस को इस घटना के संबंध में जानकारी दी गई है पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

बेगूसराय से सुमित कुमार (बबलू)

Share This Article