मामला बलिया थाना क्षेत्र के लखमीनिया गांव की है।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुई है।इस खूनी संघर्ष में दोनों तरफ से आधा दर्ज लोग गंभीर रूप से घायल हो गया है।वही इलाज कराने आए दोनों पक्ष सदर अस्पताल में भी आपस में जमकर भीड़ गए। इस दौरान सदर अस्पताल में काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा। और दोनों पक्ष एक दूसरे के ऊपर आरोप लगाकर जमकर घंटों तक हंगामा किया। यह पूरा मामला बलिया थाना क्षेत्र के लखमीनिया गांव की है।
इस घटना के संबंध में घायल मुस्तफा ने बताया है कि मोहम्मद आजाद आलम के द्वारा शराब पीकर आया और गाली गलौज करने लगा। गाली गलौज का विरोध किया तो इसी से नाराज होकर उनके द्वारा जानलेवा मामला किया और साथ ही साथ जमकर लाठी डांटे से पीटना शुरू कर दिया। इस पिटाई में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि दूसरे पक्ष के घायल मोहम्मद आजाद आलम ने बताया है कि घर के पास हम थे तभी मुस्तफा आलम का पुत्र बेवजह मेरे पुत्र को गाली गलौज कर रहे थे। तभी इसका विरोध किया तो इसी से नाराज होकर उनके परिवार के द्वारा लोहे की रोड से सभी लोगों को पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि इस पिटाई में तीन लोग घायल हो गया है।
हालांकि दोनों पक्ष जब बेगूसराय के सदर अस्पताल में इलाज करने के लिए पहुंचे तो इलाज के दौरान ही सदसल में दोनों पक्ष आपस में भिड़ गया और घंटे तक सदस्यताल में हंगामा करने लगा। वही हंगामा देखकर सदर अस्पताल घाट के द्वारा दोनों को समझने में घंटे तक पसीना छूट गया। आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से सदर अस्पताल के परिसर में घायल दोनों पक्ष आपस में भिड़े हुए हैं। और एक दूसरे के ऊपर आरोप लगाकर हंगामा कर रहे हैं। हालांकि काफी मशक्कत के बाद सदर अस्पताल के गार्ड ने दोनों को शांत करा कर बाहर निकाल। फिलहाल इस घटना के बाद दोनों पीड़ित परिवार में बलिया थाना में आवेदन देकर जांच की मांग की है।
डीएनबी भारत डेस्क