एक वर्ष में सिमरिया सीढ़ी घाट निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य कर लिया जाएगा पूरा- संजय कुमार झा

DNB Bharat

सिमरिया धाम में सीढ़ी निर्माण कार्य हुआ शुरू, हरकी पौड़ी से बेहतर बनेगा सिमरिया धाम।

डीएनबी भारत डेस्क 

बुधवार को बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने सिमरिया गंगा नदी तट पर पूजा अर्चना के बाद गंगा नदी तट किनारे जल अर्पण करने के बाद स्थायी शिलापट्ट का अनावरण किया। गंगा नदी तट पर पंडित प्रभेश झा के द्वारा पूजा अर्चना किया गया। साथ ही मंत्री संजय कुमार झा ने सीढ़ी निर्माण कार्य एवं सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास व नींव पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया।

- Sponsored Ads-

एक वर्ष में सिमरिया सीढ़ी घाट निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य कर लिया जाएगा पूरा- संजय कुमार झा 2

इसके साथ ही सिमरिया धाम में सीढ़ी निर्माण कार्य एवं सौंदर्यीकरण कार्य शुरू कर दिया गया है। जिससे उत्तर वाहिनी सिमरिया धाम को हरिद्वार की हरकी पौड़ी से बेहतर बनाने की कवायद शुरू हो गया है। वहीं निरीक्षण के दौरान जल संसाधन मंत्री श्री झा ने बताया कि एक वर्ष में सीढ़ी घाट निर्माण कार्य एवं सौंदर्यीकरण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

एक वर्ष में सिमरिया सीढ़ी घाट निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य कर लिया जाएगा पूरा- संजय कुमार झा 3

ऐसे दो माह के भीतर 550 मीटर सीढ़ी निर्माण कार्य को लेकर सिमरिया गंगा नदी में 16 मीटर सीट पाइल किया जाएगा। उसके बाद सीढ़ी निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। ताकि गंगा नदी में बाढ़ के दौरान सीढ़ी में कटाव नहीं हो। इसका पूरा ख्याल रखा गया है। गंगा नदी में पानी आने से पहले तक सीढ़ी निर्माण कार्य चलेगा।

एक वर्ष में सिमरिया सीढ़ी घाट निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य कर लिया जाएगा पूरा- संजय कुमार झा 4

सभी निर्माण कार्य पश्चिम बंगाल मालदह के जी के इंटरप्राइजेज द्वारा किया जाएगा। वहीं गंगा नदी में पानी आ जाने के दौरान ऊपर पर तीन चेंजिंग रूम, तीन हाईमास्ट लाइट, दस मंडप, तीन वाॅच टावर, पार्किंग स्थल, बैठने की व्यवस्था, पार्क, पौधारोपण, कल्पवास मेला क्षेत्र में मिट्टी भराई सहित अन्य विकास कार्य किए जायेंगे। सीढ़ी निर्माण कार्य के दौरान बूढ़े बुजुर्ग को देखते हुए सीढ़ी का स्टेप कम रहेगा।

एक वर्ष में सिमरिया सीढ़ी घाट निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य कर लिया जाएगा पूरा- संजय कुमार झा 5

मंत्री संजय कुमार झा ने पत्रकारों को बताया कि सीढ़ी निर्माण कार्य एवं सौंदर्यीकरण कार्य में किसी भी तरह की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बरसात से पहले सीढ़ी निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। हर रोज प्रगति कार्य का वीडियो भेजने का निर्देश दिया है। उसके बाद मंत्री एवं डीएम रोशन कुशवाहा ने सिमरिया गंगा नदी तट के मुक्तिधाम के विकास को लेकर स्थल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान मुक्ति धाम में दाह-संस्कार को लेकर शेड, बैठने के लिए खुला पक्का का शेड, पौधारोपण पानी पीने की व्यवस्था, शौचालय सहित एक विधुत शवदाह गृह का निर्माण करवा कर सिमरिया धाम के मुक्तिधाम को बेहतर बनाया जाएगा। इसके लिए डीपीआर तैयार कर आगे की कारवाई अतिशीघ्र शुरू किया जाएगा।

इस अवसर पर बेगूसराय डीएम रोशन कुशवाहा, इंजीनियरिंग चीफ शलैन्द्र कुमार, अधीक्षण अभियंता दिलिप कुमार, अधीक्षक अभियंता खगड़िया अख्तर जमीर, कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल प्रेम प्रकाश, पूर्व एमएलसी भूमिपाल राय, एडीएम राजेश कुमार सिंह, सदर एसडीएम रामानुज प्रसाद सिंह, बरौनी बीडीओ वीरेन्द्र कुमार सिंह, सीओ सुजीत सुमन, सीनियर डिप्टी कलेक्टर शशि कुमार, ओएसडी अनीस कुमार, चकिया ओपी प्रभारी दिवाकर प्रसाद सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर कुमार 

TAGGED:
Share This Article