बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने घर के बाहर युवक को मारी गोली, मौत

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। इसी कड़ी में एक बार फिर अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया जहां एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा गया। घटना चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के करोड़ गांव की है। मृतक युवक की पहचान चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के करो गांव के रहने वाले रामप्रवेश सहनी का 18 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र उर्फ धारों कुमार के रूप में की गई है।

- Sponsored Ads-

परिजनों ने बताया कि मृतक धर्मेंद्र कुमार बीती रात खाना खाकर घर के बाहर टहलने के लिए गया था। उसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने धर्मेंद्र कुमार को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर घर वाले दौड़ कर बाहर निकले तो धर्मेंद्र खून से लथपथ गिरा पड़ा मिला। आनन-फानन में परिजनों ने उसे उस जगह से उठाकर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

परिजनों ने बताया कि किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। लेकिन अपराधी इस घटना को अंजाम दिया यह समझ नहीं पा रहे हैं। बताते चलें कि मृतक के पिता मछली पालक है और मछली पालकर पूरे परिवार को भरण-पोषण करता है। वह इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना चेरिया बरियारपुर थाना पुलिस को दी। मौके पर चेरिया बरियारपुर थाने के पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

बेगूसराय से सुमित कुमार (बबलू)

Share This Article