नीतीश कुमार के लिए भाजपा के सारे दरवाजे बंद, वापसी का ख्वाब न देंखे- गिरिराज सिंह

DNB Bharat

अपने बेगूसराय दौरे पर बेगूसराय सांसद सह केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा।

डीएनबी भारत डेस्क 

केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा है कि अब बीजेपी में नीतीश कुमार के लिए सारे दरवाजे बंद हो चुके हैं और अब उनकी वापसी संभव नहीं है।

- Sponsored Ads-

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई एवं लालकृष्ण आडवाणी ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया और यहां तक की पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की वजह से ही यह मुख्यमंत्री बने। लेकिन पता नहीं कब इन्हें पलटने की आदत लग गई और पलटते पलटते आज यहां तक पहुंच गए कि अपना व्यक्तित्व ही गिरा कर रख दिए।

आलम यह है कि अब यह ना तो घर के रहे और ना घाट के। गौरतलब है कि अपने पांच दिवसीय दौरे पर बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह अपने संसदीय क्षेत्र में है जहां वह आम जनों से भी रूबरू हो रहे हैं।

TAGGED:
Share This Article