नालंदा जिला के बिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़पूरा की घटना, मामी का अश्लील विडियो बनाकर भांजा कर रहा था ब्लेकमेल।
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा जिला के बिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़पूरा से रिश्ते को तार-तार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। गौरतलब है कि पहाड़ पूरा गांव में अपने ही भांजे अमित कुमार के द्वारा अपनी ही मामी का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया जा रहा था।
भांजा अमित कुमार के द्वारा आपत्तिजनक वीडियो बनाकर अक्सर अपने ही मामी को परेशान किया करता था। भांजे के ब्लैकमेल से तंग आकर मामी ने सुसाइड कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। एक दिन पूर्व भांजा के द्वारा मामी के साथ किए गए ब्लैक मेलिंग का व्हाट्सएप चैट भी सामने आया है।
जिसमें भांजे के द्वारा आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की बात सामने आ रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद बिहार थाना पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की तहकीकात में जुट गई है।
नालंदा संवाददाता ऋषिकेश