राजीव का अवैध संबंध किसी महिला से था । जिसकी जानकारी महिला के पति को हो चुकी थी और इसी बात से नाराज होकर उसने राजीव की पीट-पीटकर गला दबाकरहत्या कर दी।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय पुलिस ने जिला के चर्चित राजीव हत्या कांड का खुलासा किया है. अवैध संबंध की बजह से प्रेमिका के पति ने ही राजीव को मौत के घाट उतार दिया. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है.
बताते चलें कि पिछले दिनों मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पहाड़ी गाछी स्थित बरीबन बहियार बड़ी एघू निवासी अशोक साह के गेंहू खेत में राजीव नामक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था. बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि अवैध संबंध की वजह से राजीव की हत्या महिला के पति के द्वारा कर दी गई थी. घटना के सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी और लोग शव को पहचान नहीं पा रहे थी बाद मे . समाचार के माध्यम से लोगों ने शव की पहचान की.
शव की पहचान नयागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 14 सोनापुर पंचायत भवन के रहने वाले नरेश साह के लगभग 20 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार के रूप में हुई. इसके बाद इस को लेकर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो क्या जानकारी हासिल हुई थी राजीव का अवैध संबंध किसी महिला से था । जिसकी जानकारी महिला के पति को हो चुकी थी और इसी बात से नाराज होकर उसने राजीव की पीट-पीटकर गला दबाकरहत्या कर दी.
परिजनों ने बताया था की राजीव बीते रविवार को गेहूं की दमाही करने की बात बताते हुए अगले दिन लौटने की जानकारी देकर घर से निकला था । उसने बताया कि गांव के ही एक युवक से गहरी दोस्ती थी और शराब के अवैध धंधे में दोनों शामिल था। लेकिन घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की इसी बीच दिल्ली में मजदूरी कर रहे एक परिचित ने खबर देख कर हत्या होने की जानकारी घरवालों को बताया। फिलहाल इस हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिस ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
बेगूसराय संवादाता सुमित कुमार बबलू की रिपोर्ट