सीएस नालंदा ने बिहारशरीफ सदर अस्पताल एसएनसीयू का किया निरीक्षण

DNB Bharat

बिहारशरीफ सदर अस्पताल एसएनसीयू में दो बच्ची के जन्म के बाद महिला की मौत, परिजन दोनों नवजात बच्चियों को छोड़कर फरार।

डीएनबी भारत डेस्क 

नालंदा जिला के नगरनौसा प्रखंड के महानंदपुर गांव की प्रस्तुति महिला ने बिहारशरीफ सदर अस्पताल में दो जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया था। जन्म देने के साथ ही प्रसूत महिला रीना देवी की मौत हो गई थी। जिसके बाद परिजन दोनों बच्चियों को एसएनसीयू में छोड़कर भाग गए थे।

- Sponsored Ads-

यह खबर जैसे ही मीडिया में आई नालंदा सिविल सर्जन अविनाश कुमार सिंह खुद बिहारशरीफ सदर अस्पताल में स्थित एसएनसीयू का निरीक्षण किया और दोनों बच्चियों के स्वास्थ्य की जांच भी की। दोनों बच्ची की हालत फिलहाल ठीक नहीं है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में सुरक्षित है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में ही बच्चे की देखभाल हो रही है।

सिविल सर्जन डॉ अविनाश कुमार सिंह ने कहा कि परिजनों से दोनों बच्चियों के बारे में बात हुई है। मंगलवार के दिन बच्चियों के मां का श्राद्धकर्म होने के कारण परिजनों ने 3 दिन का वक्त मांगा है। इन तीन दिनों के बाद दोनों बच्चियों को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। सिविल सर्जन ने कहा कि किसी भी तरह दोनों बच्ची अपने परिवार से मिले हमारा यही मकसद है।

नालंदा संवाददाता ऋषिकेश 

TAGGED:
Share This Article