मंझौल जानलेवा हामला में घायल कपड़ा व्यवसायी की इलाज के दौरान हुई मौत

DNB Bharat

23 मई को कपड़ा व्यवसायी संजीव टहलने के दौरान हुआ था गायब और 24 मई को गंभीर अवस्था में घायल कपड़ा व्यवसायी मरणासन्न स्थिति में शिउरी बांध के पास मिला।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में अपराधियों के द्वारा जानलेवा हमला किए जाने से घायल कपड़ा व्यवसाई संजीव कुमार की इलाज के क्रम में मौत हो गई। घटना मंझौल थाना क्षेत्र के शिउरी बांध के समीप की है। परिजनों ने बताया कि 23 मई को कपड़ा व्यवसाय संजीव कुमार जब अपने घर से बाहर टहलने के लिए निकला था उसी वक्त से वह गायब था। 24 मई की सुबह लोगों ने शिउरी बांध के समीप मरणासन्न अवस्था में कपड़ा व्यवसाई संजीव कुमार को देखा था।

- Sponsored Ads-

तत्पश्चात राहगीरों के द्वारा मंझौल थाना एवं व्यवसाई के परिजनों को इसकी सूचना दी गई थी। आनन-फानन में पुलिस ने उसे बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां से मरीज की स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया था। बीती रात पटना के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के क्रम में संजीव कुमार की मौत हो गई।

गौरतलब है कि संजीव कुमार मंझौल बाजार में एक छोटे कपड़े की दुकान चला कर अपना गुजर-बसर करता था। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है किन अपराधियों ने और किस वजह से इस घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

TAGGED:
Share This Article