शिक्षा से हमें ज्ञान और संस्कार दोनों साथ-साथ मिलता- अरविन्द कुमार राय
बरौनी प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत एन एच 31 सड़क स्थित मध्य विद्यालय पपरौर में मंगलवार को आयोजित बाल सभा कार्यक्रम।
बरौनी प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत एन एच 31 सड़क स्थित मध्य विद्यालय पपरौर में मंगलवार को आयोजित बाल सभा कार्यक्रम।
डीएनबी भारत डेस्क
जीवन आपका सफल तभी होगा जब आप पढ़कर ज्ञान अर्जित कर लेंगें। शिक्षा से हमें ज्ञान और संस्कार दोनों साथ-साथ मिलता है। शिक्षा हमें स्वस्थ रहने की प्रेरणा देता है। स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन होता है और स्वस्थ तन-मन में ही सरस्वती का निवास होता है। बच्चों के लिए विद्यालय सबसे पहला और बड़ा मंदिर होता है। इसलिए इसकी पवित्रता को बनाए रखने का लिए बच्चों के बीच बाल सभा का आयोजन होना बहुत महत्वपूर्ण है।
उक्त बातें बरौनी प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत एन एच 31 सड़क स्थित मध्य विद्यालय पपरौर में मंगलवार को आयोजित बाल सभा कार्यक्रम को संबोधित व संचालन करते हुए पूर्व मुखिया सह प्रखर समाजसेवी अरविन्द कुमार राय ने कहा। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया संजू देवी ने किया।
कार्यक्रम को पंचायत सचिव वीरेश कुमार राय, स्थानीय मुखिया सह प्रखण्ड अध्यक्ष मुखिया संघ बरौनी संजू देवी, प्रधानाध्यापक विनय कुमार, प्रधानाध्यापक उर्दू मध्य विद्यालय पपरौर रीतेश कुमार, युनिसेफ प्रतिनिधि (शिक्षा) साहब, जीप सदस्य प्रतिनिधि अमीत कुमार, विद्यालय की छात्रा रोहिणी, वर्षा, सरैया, शत्रुघ्न एवं मो अजमत सहित अन्य उपस्थित वक्ताओं ने भी बालसभा कार्यक्रम के मुख्य विषय बच्चों का स्वास्थ्य एवं पोषण, बच्चों के शिक्षा , बच्चों के विरुद्ध हिंसा, लिंग का भेद-भाव, स्थानीय शासन में भागीदारी, बच्चों में कानून प्रावधान के बारे में जानकारी के विषयों पर अपना -अपना संबोधित दिया।
मौके पर अधिवक्ता ऋषिकेश पाठक, उप मुखिया अरविंद पासवान, सरपंच प्रतिनिधि मो शकील, वार्ड सदस्य रिंकू देवी, पवन कुमार, मो कलाम, शिक्षक दिनेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर कुमार