बेगूसराय में रंगदारी का विरोध करने पर पूजा घर दुकानदार की अपराधियों ने की जमकर पिटाई

DNB Bharat

लोहियानगर पूजा दुकानदार बुरी तरह घायल,अपराधियों ने 6 हजार नकद सहित हाथघड़ी, सोने का चैन छीना, दूकानदार की स्थित गंभीर, स्थानीय पुलिस जांच में जुटी पुलिस।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में एक पूजा दुकान के दुकानदार को रंगदारी में उधार समान नहीं देना उस वक्त महंगा पड़ गया। जब आधा दर्जन बदमाशों ने दूकान में घुस कर दुकानदार को लाठी डंडे एवं लोहे की रॉड से बेरहमी से पिटाई कर दुकान में भी जमकर तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया। घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र के लोहिया नगर दुर्गा मंदिर समीप पूजा घर की है।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में रंगदारी का विरोध करने पर पूजा घर दुकानदार की अपराधियों ने की जमकर पिटाई 2

बताया जा रहा है कि उक्त आरोपी युवक राकेश कुमार सिन्हा द्वारा पूजा घर दुकानदार चंद्रकांत झा से बराबर रंगदारी मांग की जा रही थी। जिसका विरोध दुकानदार ने किया। तभी उक्त आरोपी युवक द्वारा आधे दर्जन की संख्या में अज्ञात अपराधियों द्वारा पूजा दुकानदार चंद्रकांत झा को दुकान में जबरन घुस तोड़फोड़ कर मारपीट की एवं लहूलुहान करके बुरी तरह घायल कर दिया।

बेगूसराय में रंगदारी का विरोध करने पर पूजा घर दुकानदार की अपराधियों ने की जमकर पिटाई 3

घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में लाया गया। जानकारी के अनुसार बदमाशों ने दुकान के गल्ले से नगद रुपया, गले से सोना की चक्की, हाथघड़ी इत्यादि समान लेकर जबरन चलते बने। वहीं इस घटना को जब स्थानीय लोगों ने देखा तो बीच बचाव के लिए दौड़ पड़े। जिसको देख आरोपी आधे दर्जन अपराधी वह फरार हो गए।

बेगूसराय में रंगदारी का विरोध करने पर पूजा घर दुकानदार की अपराधियों ने की जमकर पिटाई 4

स्थानीय लोगों ने पूजा दुकानदार चंद्रकांत झा को आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति काफी गंभीर बताई है। वहीं दूसरी तरफ चंद्रकांत झा और स्थानीय दुकानदारों द्वारा पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है वहीं आरोपी युवक अपने घर से फरार है। इस घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों में हड़कंप मचा है और पुलिस के खिलाफ नाराजगी भी देखी जा रही है।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

TAGGED:
Share This Article