समस्तीपुर: मौत का ‘लाइव’ वीडियो: रूपक सहनी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, मोबाइल कैमरे में कैद हुई कातिलों की तस्वीर और आखिरी बकझक

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव में बुधवार की शाम अपराधियों ने अंधाधूंध फायरिंग कर बीजेपी नेता रूपक सहनी की सरेआम हत्या कर दी थी। इस घटना ने पूरे बिहार की सियासत को गरमा कर रख दिया है। इलाके के लोग गृह मंत्री और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए डबल इंजन की सरकार से सवाल कर रहे हैं।

- Sponsored Ads-

मृतक के भाई ने आरोप है कि उसके भाई रूपक को पहले से इलाके के ही शराब माफिया के द्वारा हत्या की धमकी दे रहा था। इस बात की शिकायत उन्होंने खानपुर थाना प्रभारी से लेकर डीएसपी और एसपी तक कर चुके थे लेकिन आरोपी इतने दबंग और रसूखदार थे कि उस पर कोई कारवाई नहीं हुई और आखिरकार रूपक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अब इस हत्याकांड में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बारे में बताया जा रहा है कि जिस समय हत्यारे रूपक के दुकान पर पहुंचे थे तो रूपक ने अपना मोबाइल कैमरा ऑन कर लिया था।

समस्तीपुर: मौत का 'लाइव' वीडियो: रूपक सहनी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, मोबाइल कैमरे में कैद हुई कातिलों की तस्वीर और आखिरी बकझक 2

जिसमें हत्यारे के साथ उसकी बकझक से लेकर गोली मारने तक की वीडियो कैद हो गई है। इसी में अपराधी सोनु चौधरी और मोनू चौधरी दोनों के द्वारा हत्या की बात कही जा रही है ।हालांकि इस वीडियो की पुष्टि News11 Bharat नहीं करता। आप भी देखिए इस दिल दहला देने वाला वीडियो जिसे देखकर किसी का भी रूह कांप जाएगा। साथ ही यह वीडियो डबल इंजन की सरकार के मुंह पर करारा तमाचा है।

Share This Article